trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12699669
Home >>जयपुर

Tejaji Maharaj Case: वीर तेजाजी के मंदिर पहुंचेंगे RLP सांसद बेनीवाल, आस-पास के लोगों से लेंगे जानकारी

Tejaji Maharaj Case: जयपुर में तेजाजी की मूर्तियों को खंडित करने का मामला में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो आंदोलन कर रहे थे. उनको पुलिस ने पकड़ा था. वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल आज तेजाजी के मंदिर पहुंचेंगे. 

Advertisement
Tejaji Maharaj Case
Tejaji Maharaj Case
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 30, 2025, 10:09 AM IST
Share

Tejaji Maharaj Case: राजस्थान के जयपुर में तेजाजी की मूर्तियों को खंडित करने का मामला में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो आंदोलन कर रहे थे. उनको पुलिस ने पकड़ा था. आज मंदिर के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात है. तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है. थाने में जाट समाज इकट्ठा हो गया है और प्रदर्शन कर रहा. 

इधर सांगानेर प्रताप नगर में तेजाजी की मूर्तियां खंडित करने के मामले में सियासत तेज हुई. मूर्तियां खंडित होने के बाद आंदोलन में प्रदर्शनकरियों को छुड़वाने देर रात दो  मंत्री थाने पहुंचे. RLP सांसद हनुमान बेनीवाल, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और UDH मंत्री झाबर सिंह अशोक नगर थाने खर्रा पहुंचे थे. 

यह भी पढ़ेंः कौन से भगवान के अवतार माने जाते हैं वीर तेजाजी?

पुलिस मूर्तियां तोड़ने के आरोपी सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल सुबह 10 बजे तेजाजी के मंदिर पहुंचेंगे. सांसद बेनीवाल स्थानीय लोगों से घटनाक्रम को लेकर चर्चा करेंगे. इधर तेजाजी के मंदिर पर आज तनाव पूर्ण शांति व्याप्त है बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मंदिर के आसपास तैनात किया गया है. 

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में मौके पर प्रताप नगर, सांगानेर, रामनगरिया, एयरपोर्ट सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद. इसके साथ ही पुलिस लाइन से भी भेजी गई है पूरे मामले पर अतिरिक्त फोर्स पुलिस के आला अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. 

यह भी पढ़ेंःकौन हैं वीर तेजाजी की पत्नी? इस जगह हुई थी सती

बता दें कि बीते दिन राजधानी के प्रतापनगर 3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ी, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.  इसके बाद लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया, बाजार बंद करवाए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. इस मामले में बेनीवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत कर जन-आस्था के साथ खिलवाड़ किया, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Read More
{}{}