trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12586583
Home >>जयपुर

'सुपोषित मां' अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ, 1500 गर्भवती महिलाओं को बांटी गई पोषण किट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने  'सुपोषित मां' अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में गरीब एवं अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए. 

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Damodar Prasad|Updated: Jan 03, 2025, 08:04 PM IST
Share

Jaipur News: कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में गरीब एवं वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं के उचित पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित 'सुपोषित मां' अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने  'सुपोषित मां' अभियान का शुभारंभ किया गया. 

कार्यक्रम में गरीब एवं अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए. मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की आने वाली पीढ़ी स्वस्थ हो एवं गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण मिल सके. इस उद्देश्य से सुपोषित मां अभियान शुरू किया गया था. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के पोषण का ध्यान रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस ओर सकारात्मक कदम उठाते हुए वर्ष 2020 में सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की. उन्होंने नई पीढ़ी को जन्म देने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए पोषण किट उपलब्ध कराने का बीडा उठाया, यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. 

उन्होंने कहा कि आगामी बजट में गर्भवती महिलाओं के पोषण के संबंध में योजना लाने के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी. गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच करने वाली 5 महिला चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम गोचर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं. पिछले 5 वर्षों में इस अभियान के अंतर्गत 15 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को 1 लाख से अधिक पोषण किट दिए गए. 

गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण व संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर गर्भवती महिलाओं के लिए यह पोषण किट तैयार की गई है. इस पहल के सकारात्मक परिणाम भी परिलक्षित हुए हैं. गर्भवती महिलाओं में पोषण की कमी दूर हुई है, प्रसव में होने वाली जटिलताओं में कमी आई है और स्वस्थ शिशुओं का जन्म हुआ है. 

Read More
{}{}