Jaipur News : राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधेयक की जल्दबाजी पर सवाल किया और कहा कि ऐसी क्या जल्दी आ गयी. इन विधेयकों को पारित करने की. जूली ने संसदीय कार्य मंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके पास किताब है. मोटी-मोटी किताबें हैं.
जूली ने कहा कि कल तो आप बहुत बात कर रहे थे. विधेयक आनन फानन में लाए गए हैं. जूली ने कहा कि इन विधेयकों में कई बातें लिखी हैं. इनको पढ़ना भी होता है. जूली ने कहा कि सरकार कहां सो रही थी. ये तो अध्यक्ष जी की मेहरबानी है कि एक घंटे में तीन तीन महत्वपूर्ण बिल पारित करवा रहे हो.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस तरह का अन्याय मत कीजिए. बिल पारित कराने के तरीके के विरोध में विपक्ष ने फिर से वॉक आउट कर दिया. एक साथ तीन बिल पारित कराए जाने पर हरि मोहन शर्मा ने भी एतराज जताया और कहां कि ऐसी क्या जल्दी है बिल पारित करने की हैं. जिस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस सदन में एक दिन में 9-9 बिल भी पास हुए हैं.
विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोकने पर भी जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल का बहिष्कार करके सदन से चले गए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाधा डालने का बहाना ढूंढते हैं. दरअसल जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के जवाब पर टीकाराम जूली बोलने के लिए खड़े हुए थे लेकिन उन्हे अनुमति नहीं मिली.
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का बड़ा बयान कहा- मेरे मन में पहले से ही ... मैंने उसे पाकिस्तानी नहीं कहा
स्पीकर ने कहा कि आप चार सवाल पूछ चुके हैं, हर बार खड़े होना सही नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक का जवाब ही नहीं आया है. विधायक ने कार्रवाई के लिए पूछा है. स्पीकर ने कहा कि चार बार हो गया इतना थोड़ा ही चर्चा कर सकते हैं. आप चेंबर में जाकर मिल लेना. इससे पहले भी विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना को लेकर भी टीकाराम जूली और डिप्टी सीएम में नोंकझोंक हुई थी.