trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12603832
Home >>जयपुर

Trending Quiz : राजस्थान की वो सब्जी जिसमें छिपा है सेहत का खजाना ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

Advertisement
healthy food treasure of nutritious vegetable of Rajasthan
healthy food treasure of nutritious vegetable of Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 16, 2025, 02:10 PM IST
Share

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

सवाल-राजस्थान में सांपों को पकड़ने वाली जनजाति कौन सी है ?
जवाब-राजस्थान में कालबेलिया जनजाति के लोग सांप पकड़ने में माहिर होते हैं.

सवाल-सुवर्णगिरी राजस्थान के किस जिले का पुराना नाम हैं ?
जवाब- जालौर को राजस्थान की सुवर्णगिरी कहा जाता था.

सवाल-राजस्थान की कौन सी जनजाति अपना जीवनसाथी मेले में ढूंढ लेती हैं ?
जवाब-राजस्थान की गरासिया जनजाति के लोग मेले में अपना जीवनसाथी ढूंढ लेते हैं.

सवाल-गुब्बारा, गजक और नुसरत किस दुर्ग से जुड़े नाम हैं ?
जवाब-जोधपुर दुर्ग में स्थित तोपों के नाम हैं गुब्बारा, नागपली, गजक और नुसरत.

सवाल-राजपूतानों का लिविंग फोर्ट किसे कहते हैं ?
जवाब-राजपूतानों का लिविंग फोर्ट ,  चित्तौड़ को कहते हैं.

सवाल- राजस्थानी कहावत अक्ल बिना ऊँट उभाणा फिरै का मतलब क्या होता है ?
जवाब- इस कहावत का मतलब है कि मूर्ख व्यक्ति साधन होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर पाता है.

सवाल- राजस्थान की वो सब्जी जिसमें छिपा है सेहत का खजाना ?
जवाब- राजस्थान की ग्वार की फली, सांगरी और मंगोड़ी को पोष्टिक तत्वों से भरपूर माना जाता है, जिसका सदियों से राजस्थान के लोग भोजन के रुप में प्रयोग कर रहे हैं.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Read More
{}{}