Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
सवाल- राजस्थान का वो मंदिर जहां मूर्ति खुद प्रकट हुई मानी जाती है ?
जवाब- सालासर बालाजी हमुमान मंदिर, चूरू
सवाल-राजस्थान में बिना शिखर का श्री कृष्ण मंदिर कहां हैं ?
जवाब- गोविंददेव जी जयपुर मंदिर.
सवाल- राजस्थानी दही हलवा का दूसरा नाम क्या है ?
जवाब- राजस्थानी दही हलवे का दूसरा नाम है ओलिया जो मीठा या नमकीन दोनों तरह का हो सकता है.
सवाल- राजस्थान में गेंहू के अलावा किस अनाज का आटा सबसे ज्यादा खाया जाता है ?
जवाब- राजस्थान में गेंहू के अलावा बाजरे का अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है.
सवाल-राजस्थान की सबसे ज्यादा खायी जाने वाली मिठाई कौन सी है ?
जवाब-राजस्थान की सबसे ज्यादा खायी जाने वाली मिठाई घेवर है.
सवाल- राजस्थानी में चौबारा किसे कहते हैं ?
जवाब- इसे घर के पहली मंजिल में मौजूद उस कमरें को कहा जाता है जो खुला हो.
सवाल- राजस्थान में भोजन करने को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थान में भोजन करने को जीमना बोलते हैं.
सवाल- राजस्थान में हिवड़ा मतलब क्या होता है ?
जवाब- राजस्थान में हिवड़ा दिल को कहते हैं.
सवाल- राजस्थान की नोत्रा परंपरा क्या है ?
जवाब- राजस्थान की नोत्रा परंपरा में गरीब परिवार की शादी का खर्च पूरा गांव मिलकर उठाता है.
सवाल- राजस्थान का वो मंदिर जहां भाई बहनों को पूजा जाता है ?
जवाब- राजस्थान के सीकर में स्थित जीण माता मंदिर में भाई बहनों को पूजा जाता है.
सवाल-राजस्थान में किस पेड़ की पत्ती तक खा ली जाती है ?
जवाब- खेजड़ी के पेड़ की पत्तियां भी खायी जाती है.