trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12609120
Home >>जयपुर

Trending Quiz : कलह कलासै पैँडे को पाणी नासै का क्या मतलब होता है ?

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं. 

Advertisement
Trending Quiz rajasthan gk question famous proverbs meaning of kalah kalasai painde ko pani nasai
Trending Quiz rajasthan gk question famous proverbs meaning of kalah kalasai painde ko pani nasai
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 20, 2025, 12:41 PM IST
Share

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं. 

सवाल- राजस्थानी में थोथा चिणा बाजे घणा क्या क्या मतलब है ?
जवाब-इस कहावत का मतलब है, जिनमें गुण नहीं होते हैं वो बढ़-चढ़कर बातें करते हैं.

सवाल- राजस्थानी कहावत तेल तिला री धार देखणी के क्या मायने हैं ?
जवाब- इस राजस्थानी कहावत के मायने हैं -सोच-समझकर अपना काम करना.

सवाल- राजस्थानी में ताखड़ी आगै साच है क्यों कहा जाता है ?
जवाब- इस कहावत का मतलब है कि जांच करने पर सच का सच और पानी का पानी हो जाएगा.

सवाल- राजस्थान के लोग -ताळी लाग्यां ताळो खुलै - कब कहते हैं ?
जवाब- इस कहावत का अर्थ है कि युक्ति से ही काम होता है.

सवाल- राजस्थान में तेल काढणौ, तेल पाड़णौ के क्या मायने हैं ?
जवाब- राजस्थान में इस कहावत का मतलब है-किसी को परेशान करना.

सवाल-कलह कलासै पैँडे को पाणी नासै का क्या मतलब होता है ?
जवाब- इस कहावत का मतलब है कि अगर घर में क्लेश ही रहता है तो परिंडे का पानी भी खत्म हो जाता है.

 

Read More
{}{}