Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं.
राजस्थान के किस जिले का शुंभकर ( Mascot) खरगोश है ?
सवाल-राजस्थान में पत्थरमार होली कहां खेली जाती है ?
जवाब-राजस्थान में पत्थरमार होली बाड़मेर में खेली जाती है.
राजस्थान में हुकुम का क्या मतलब होता है ?
सवाल-सुगंध दशमी किस संप्रदाय का त्योहार है ?
जवाब- सुंगध दशमी जैनियों का त्योहार है.
सवाल-भागोरिया त्योहार किस जाति के लोग मनाता हैं ?
जवाब-भागोरिया त्योहार भील संप्रदाय के लोग मनाते हैं.
सवाल-राजस्थान में किसी त्योहार पर ढूंढ बांटा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में होली पर ढूंढ बांटा जाता है.
. राजस्थान में ब्रेकफास्ट को क्या कहते हैं ?
सवाल- राजस्थानी में हेयर स्टाइल को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में हेयर स्टाइल को हेबीकट कहते हैं.
सवाल- राजस्थान में हुकुम का क्या मतलब होता है ?
जवाब राजस्थान में हुकुम का मतलब होता है आदेश.
मारवाड़ की नूरजहां किसे कहा जाता है ?
सवाल-राजस्थान के छेड़छाड़ के लोकदेवता कौन हैं ?
जवाब-राजस्थान में इलोजी को छेड़छाड़ के अनोखे लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है, इन्हे मस्मौला और आनंद भैरू भी कहा जाता है, जिनकी पूजा संतान प्राप्ति के लिए होती है.
राजस्थान में भोपा गांव कहां है ?
सवाल-राजस्थान में इलोजी की सवारी क्या है ?
जवाब-मारवाड़ के लोकदेवता इलोजी की सवारी , बाड़मेर में होली के दिन निकाली जाती है