Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. लोकल बोलचाल में राजस्थान में पाये जाने वाले जानवरों के भी बहुत ही प्यारे नाम होते हैं तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
सवाल-राजस्थान में भैंस के बच्चे को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में भैंस के बच्चे पाड़ा कहते है.
सवाल-राजस्थान में चील को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में चील को छावली कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में धूप को क्या कहा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में धूप को तापड़ों कहा जाता है .
सवाल- राजस्थानी में गर्म चीज को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में गर्म चीज तो तातो बोलते हैं.
सवाल-राजस्थान में कौए को क्या बोलते हैं ?
जवाब-राजस्थान में कौए को कागला कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में गोडावण का दूसरा नाम क्या है ?
जवाब- राजस्थान में गोडावण को हुकना भी कहा जाता है.
सवाल- राजस्थान में सूअर को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में सूअर को गडूरा कहते हैं.
सवाल- राजस्थान का बंदूक बत्तख जो दुनिया के हर गली में मिल जाता है ?
जवाब- राजस्थान में बंदूक बत्तख, कुत्ते को कहते हैं.