trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12649495
Home >>जयपुर

Trending Quiz : राजस्थान में कद्दू को क्या बोलते हैं ?


Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.   

Advertisement
Trending Quiz rajasthan gk question What is Rajasthani name of pumpkin
Trending Quiz rajasthan gk question What is Rajasthani name of pumpkin
Pragati Awasthi|Updated: Feb 17, 2025, 12:46 PM IST
Share

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं. 

सवाल- राजस्थानी में गर्म चीज को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में गर्म चीज तो तातो बोलते हैं. 

सवाल-राजस्थान में कौए को क्या बोलते हैं ?
जवाब-राजस्थान में कौए को कागला कहते हैं.

सवाल-राजस्थान में छोटे स्टूल को क्या बोलते हैं ?
जवाब-राजस्थान में छोटे स्टूल को मुड्डी बोलते हैं.

सवाल -राजस्थान में चींटे को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थान में चींटे को मकोड़ो बोलते हैं.

सवाल-राजस्थान में चील को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में चील को छावली कहते हैं.

सवाल-राजस्थान में धूप को क्या कहा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में धूप को तापड़ों कहा जाता है .

सवाल-राजस्थान में नमक को क्या बोलते हैं ?
जवाब-राजस्थान में नमक को लूण बोलते हैं.

सवाल- राजस्थान में कद्दू को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान में कद्दू को कोला कहते हैं.

Read More
{}{}