trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12695004
Home >>जयपुर

Trending Quiz : राजस्थान की सागड़ी प्रथा क्या थी ?

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. कुछ अच्छी बुरी प्रथाएं आज भी राजस्थान में देखने को मिल जाती है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं. 

Advertisement
Trending Quiz
Trending Quiz
Pragati Awasthi|Updated: Mar 26, 2025, 02:25 PM IST
Share

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. कुछ अच्छी बुरी प्रथाएं आज भी राजस्थान में देखने को मिल जाती है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं. 

सवाल-राजस्थान में शादी में दूल्हा के परंपरागत पोशाक क्या है ?
जवाब- राजस्थानी दूल्हे की परंपरागत पोशाक शेरवानी और पगड़ी है.

सवाल-राजस्थान में लावणी किसे कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में जब फसलों की कटाई की जाती है, तो उसे लावणी कहा जाता है. 

सवाल-राजस्थान में बहू को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में बहू को बींदणी कहा जाता है.

सवाल- राजस्थान में शादी के बाद पहली रस्म क्या कहलाती है ?
जवाब-राजस्थान में शादी के बाद पहली रस्म होती है पगफेरे.

सवाल-राजस्थान में धूप को क्या कहा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में धूप को तापड़ों कहा जाता है .

सवाल- राजस्थानी में गर्म चीज को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में गर्म चीज तो तातो बोलते हैं. 

सवाल-राजस्थान की आटा साटा प्रथा क्या है ?
जवाब- राजस्थान की आटा-साटा प्रथा में दुल्हन के परिवार वाले बेटी की शादी तक नहीं करवाते हैं जब तक की दूल्हे के परिवार की कोई लड़की उनके परिवार के सदस्य से शादी ना कर लें. 

सवाल-राजस्थान की सागड़ी प्रथा क्या थी ?
जवाब-पुराने जमाने में जब अमीर पूंजीपति और साहूकार किसी गरीब को कर्ज देते और फिर कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में उस परिवार के किसी सदस्य को अपने घर पर नौकर बना कर रख लेते थे तो इसे सागड़ी कहा जाता था.

ये भी पढ़ें : राणा सांगा को तो आपने जान लिया ,अब जानें कौन थे कुंभा ?
 

Read More
{}{}