Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं.
सवाल -राजस्थान में सोने का भंडार कहां मिला था ?
जवाब - राजस्थान के बांसवाड़ा में जगपुरा -भूतिया इलाके में सबसे ज्यादा सोने के भंडार मिले हैं.
सवाल-राजस्थान के किस शहर में पंजाब शाह का उर्स मनाया जाता है ?
जवाब-राजस्थान के किस शहर में पंजाब शाह का उर्स अजमेर में मनाया जाता है
सवाल- राजस्थान का सबसे बड़ा बांध कहा हैं ?
जवाब- राजस्थान का सबसे बड़ा बांध राणा प्रताप सागर बांध है, जो कि रावतभाटा जिले में चंबल नदी पर बना है.
सवाल-राजस्थान में चील को क्या कहते हैं ?
जवाब-राजस्थान में चील को छावली कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में धूप को क्या कहा जाता है ?
जवाब-राजस्थान में धूप को तापड़ों कहा जाता है .
सवाल-राजस्थान में सांपों को पकड़ने वाली जनजाति कौन सी है ?
जवाब-राजस्थान में कालबेलिया जनजाति के लोग सांप पकड़ने में माहिर होते हैं.
सवाल- राजस्थानी में गर्म चीज को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में गर्म चीज तो तातो बोलते हैं.
सवाल-राजस्थान में कौए को क्या बोलते हैं ?
जवाब-राजस्थान में कौए को कागला कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में गोडावण का दूसरा नाम क्या है ?
जवाब- राजस्थान में गोडावण को हुकना भी कहा जाता है.
सवाल-राजस्थान में भोपा गांव कहा है ?
जवाब- राजस्थान में भोपा गांव जैसलमेर में है.
ये भी पढ़ें : राजस्थान में डायबटीज पीड़ितों को किस योजना से फ्री इलाज मिल रहा है ?
कौन थे जोधपुर के राजा जसवंत सिंह, जिनके आगे मुगल भी झुकाते थे सिर ?
राजस्थान की वो नदी जो रण ऑफ कच्छ में गायब हो जाती है ?