trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12658604
Home >>जयपुर

Trending Quiz : मारवाड़ की नूरजहां किसे कहा जाता है ?

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं. 

Advertisement
Trending Quiz Rajasthan GK Question Who has been called Noorjahan of Rajasthan
Trending Quiz Rajasthan GK Question Who has been called Noorjahan of Rajasthan
Pragati Awasthi|Updated: Feb 24, 2025, 03:19 PM IST
Share

Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है.  ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. ये ही नहीं राजस्थान में कई गांव के नाम भी अनोखे और अटपटे है. तो चलिए आप अपने राजस्थान को कितना जानते हैं. 

राजस्थान में हुकुम का क्या मतलब होता है ?

सवाल-राजस्थान का राज्य वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
जवाब-राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेरेरिया है.

सवाल- काला हिरण किस जिले का शुंभकर है ?
जवाब- काला हिरण चूरू जिले का शुंभकर है.

मारवाड़ की नूरजहां किसे कहा जाता है ?

सवाल- राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब- राजस्थान का स्थापना दिवस 31 मार्च को मनाया जाता है.

सवाल-राजस्थान का राज्य खेल क्या है ?
जवाब- राजस्थान का राज्य खेल बॉस्केट बॉल है.

राजस्थान के किस जिले का शुंभकर ( Mascot) खरगोश है ?

सवाल-कालीबाई का संबंध किस रियासत से था ?
जवाब-नारी शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाली कालीबाई डूंगरपुर से थी. 

राजस्थान में ब्रेकफास्ट को क्या कहते हैं ?

सवाल-वागड़ की मीरा किसे कहा जाता है ?
जवाब- वागड़ की मीरा गवरी बाई को कहा जाता है.

सवाल- मारवाड़ की नूरजहां किसे कहा जाता है ?
जवाब- मारवाड़ की नूरजहां गुलाबराय को कहा जाता है.महाराजा विजय सिंह पर गुलाबराय का बहुत प्रभाव माना जाता है. कहा जाता है कि राजकार्य भी गुलाबराय के मुताबिक चलता है.

सवाल- मारवाड़ के जहांगीर का नमूना किसे कहा गया है ?
जवाब-वीर विनोद के रचनाकार श्यामलदास ने मारवाड़ के राजा विजय सिंह को जहांगीर का नमूना लिखा है.

सवाल- राजस्थानी में सिरदर्द को क्या कहते हैं ?
जवाब- राजस्थानी में सिर दर्द को हडके कहते हैं. 

राजस्थान में भोपा गांव कहां है ?

सवाल- राजस्थान में किस जिले का शुंभकर भेड़िया है ?
जवाब- राजस्थान के राजसमंद का शुंभकर भेड़िया है.

सवाल -राजस्थान में सोने का भंडार कहां मिला था ?
जवाब - राजस्थान के बांसवाड़ा में जगपुरा -भूतिया इलाके में सबसे ज्यादा सोने के भंडार मिले हैं. 

Read More
{}{}