Sukhdev Gogamedi murder case: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल अजीत सिंह, नरेंद्र सिंह और हेमराज का एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है. अजीत सिंह अभी वेंटिलेटर पर हैं. अजीत सिंह को आज सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें संभाला. अभी स्थिति ठीक है.
आज ट्रॉमा सेंटर में उनसे मिलने बड़ी संख्या में समाज के लोग,परिवारजन पहुंचे. इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी ने कहा कि चेस्ट पर फ्रैक्चर होने की वजह से सेचुरेशन लेवल डाउन हो गया था.
अब स्थिति सामान्य हैं, डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.इस दौरान अजीत सिंह की मां कैलाश कंवर और सिस्टर जया कंवर ने कहा कि परिवार में वो एक ही कमाने वाला था. जिनके दो छोटी बच्चियां हैं.उन्होंने कहा है कि अच्छा इलाज होना चाहिए. हर समय डॉक्टर यहां मौजूद रहे.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को न्याय दिलाने का जिम्मा राजस्थान के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को दिया गया है. उनकी टीम में एसपी करण शर्मा, एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश और डिप्टी एसपी संजीव भटनागर सहित कई चुनिंदा अफसरों को शामिल किया गया है. दिनेश मन जिस भी जिले में रहे हैं इनके नाम से अपराधी कांपते हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan CM: राजस्थान में मुख्यमंत्री के ऐलान का काउंट डाउन शुरू! राजनाथ सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी