trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12575782
Home >>जयपुर

वीर बाल दिवस: BJP कार्यालय में सजा कीर्तन दरबार, भजनलाल सरकार देगी छात्रावास के लिए जमीन

Rajasthan News: वीर बाल दिवस के मौके पर BJP कार्यालय में कीर्तन दरबार सजा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि BJP का संकल्प है कि सिख धर्म के इन साहिबजादों के बलिदान को देश की युवा पीढ़ी को बताया जाए.

Advertisement
Bhajan Lal Sharma
Bhajan Lal Sharma
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Dec 26, 2024, 05:33 PM IST
Share

Rajasthan News: BJP प्रदेश कार्यालय में वीर बाल दिवस पर कीर्तन दरबार सजाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करने का आश्वासन दिया. कीर्तन दरबार में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित बड़ी संख्या में साध संगत और BJP कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी वीर बाल दिवस पर कीर्तन दरबार सजाया गया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित बड़ी संख्या में साध संगत ने भी कीर्तन दरबार में हाजिरी लगाई. 

रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन से गुरू महिमा का बखान किया. कार्यक्रम के आखिर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिख समाज को जयपुर में हॉस्टल के लिए जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. हॉस्टल का नाम गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों जोरावर सिंह और फतह सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म के 10वें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपना जीवन बलिदान कर दिया. बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

CM ने कहा अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया. साहिबजादों की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है. सीएम शर्मा ने कहा कि ऐसी माता को भी नमन जिसने अपने बच्चों में राष्ट्र, धर्म के लिए ऐसे संस्कार और शिक्षा दी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि सिख धर्म के इन साहिबजादों के बलिदान को देश की युवा पीढ़ी को बताया जाए और देश के युवा वर्ग को इनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए. भाजपा ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित कर उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास हमारी सांस्कृतिक धरोवर को संजोने और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. हमें भी वीर साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुगलों ने इस्लाम धर्म कबुल करवाने के लिए साहिबजादों को यातनाएं दी, यह मासूम बच्चों पर दुख की पराकाष्ठा थी. मुगलों ने इन्हें यातनाएं देकर झुकने के लिए मजबूर किया ,लेकिन उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राण न्यौछावर करना उचित समझा. 

ऐसे वीर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनकी बहादुरी को महसूस किया और बाल दिवस मनाने की घोषणा कर दी. एक ओर नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस मनाते थे, लेकिन पीएम ने साहिबजादों के शहादत पर बाल दिवस मनाने की घोषणा की. यह परिवर्तन भी स्वागत योग्य है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज समय के अनुसार हमें जाग्रत रहने की आवश्यकता है, समाज को मुगलों द्वारा किए गए आतंक को बताने की आवश्यकता है, और हम सभी को संगठित और जागरूक रहने की आवश्यकता है. अगर हम सभी एक रहकर समाज को संगठित कर के दृढ रहेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं होगी हमारी ओर गलत नजर से देखे.

Read More
{}{}