trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12688869
Home >>जयपुर

Rajasthan News: भजनलाल सरकार लगाएगी 50 करोड पौधे, DIGI-वन पोर्टल से की जाएगी मॉनिटरिंग

World Forestry Day 2025: भजनलाल सरकार 50 करोड़ पौधे लगाने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसकी मॉनिटरिंग DIGI-वन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. इस योजना के तहत पौधों को विशेष वातानुकूलित मिट्टी में लगाया जाएगा, जिससे उनकी वृद्धि और संरक्षण सुनिश्चित हो सके. यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है.

Advertisement
bhajanlal sharma
bhajanlal sharma
Ashish Chauhan|Updated: Mar 21, 2025, 05:16 PM IST
Share

Rajasthan News: अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आज जयपुर के RIC सेंटर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई सौगात दी. इस दौरान सीएम का फोकस था हमारे आने वाले कल पर, क्योंकि वन है तो कल है. आखिर कैसे धीरे-धीरे वन कम होते जा रहे है? पढ़िए, इस खास रिपोर्ट में!

50 करोड पौधे लगेंगे
हमारी नदियां, हमारे पहाड़, हमारे वनों से छेड़खानी हो रही है. नदियां सूख रही हैं, पहाड़ तोड़े जा रहे और वन काटे जा रहे. वन है तो ही कल है. विश्व वानिकी दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ इसी तरह से वनों को बचानें का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमे इन्हें बचाना हैं, अमृता देवी के बलिदान को याद किया जाए. हमारी संस्कृति में नदी, पहाड़ पेड़ों को पूजा जाता हैं. हमें प्रकृति में सहभागिता बढ़ानी है, हमें सोचना होगा आने वाली पीढ़ी को हम क्या देकर जा रहे हैं? आने वाली पीढ़ी को पौधरोपण की सौगात दीजिए. फल-फूल और छाया देनी वाली प्रकृति का संरक्षण करें. वन मित्रों को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा कि पिछले साल लक्ष्य से ज्यादा 7 करोड पौधे लगाए गए. अगले साल 10 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य है. सरकारी कुल 50 करोड से ज्यादा पौधे लगाएंगे.

DIGI-वन पोर्टल का शुभारंभ
इस दौरान सीएम ने DIGI-वन पोर्टल का शुभारंभ किया. ऑनलाईन पोर्टल के जरिए मॉनिटरिंग आसान होगी. जायका के सहयोग से पोर्टल की शुरुआत हुई. इसके अलावा वानिकी प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा जिसमें करीब 40 करोड खर्च होंगे. वन पर्यवारण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जन सहभागिता के जरिए करोडों पौधे लगे. मन की बात में पीएम से प्रेरणा मिली. पहले वन समितियों का चुनाव ही नहीं हुआ. ACS अपर्णा अरोड़ा ने इस क्षेत्र में काम किया.पूरी पारदर्शिता के साथ समितियां बनाई गई. वहीं 3 इंस्टीट्यूट के साथ लगाए गए पौधे का मूल्यांकन होगा. पौधे के अनुसार उन्हें मिट्टी मिलेगी.

केवलादेव को 4 गोल्फ कार्ट की सौगात
इस दौरान सीएम ने केवलादेव नेशनल पार्क को 4 गोल्फ़ कार्ट सौपे गए.वीसी के जरिये सीएम भजनलाल शर्मा ने गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाई. केवलादेव नेशनल पार्क में ट्यूरिष्ट को सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के समय गठित बोर्डों पर भजनलाल सरकार की कैंची! मंत्री बोले-अंतिम 6 माह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}