trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12582417
Home >>जयपुर

Year Ender 2024: तरोताजा! BJP ने राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस को चटाई थी धूल, जानिए, अब बीजेपी के पास कुल कितनी सीटें?

Year Ender 2024: तरोताजा! BJP ने राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस धूल चटाई थी जानिए कितनी सीटों पर उपचुनाव हुआ और अब बीजेपी के पास कुल कितनी सीटें हैं?

Advertisement
symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Dec 31, 2024, 04:14 PM IST
Share

Rajasthan Politics: साल 2024 में राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. 5 विधायकों के सांसद बनने के बाद सीटें खाली हुईं तो वहीं 2 विधायकों का निधन हो गया था. 

आपको बताते हैं की राजस्थान में किन 7 सीटों पर उपचुनाव हुआ और किस सीट पर किसी पार्टी ने जीत हासिल की?

विधानसभा उपचुनाव में मरुधरा में फिर कमल खिला. उपचुनाव की 7 में से 5 सीट पर BJP ने जीती हासिल की. भाजपा ने झुंझुनूं में कांग्रेस का 30 साल पुराना गढ़ ढहाया तोवहीं खींवसर में भी RLP के किले में सेंध लगाई.

जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मतदाताओं ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया और इस जीत के बाद अब हमारी सरकार की जवाब दे ही बढ़ गई. 

राजस्थान विधानसभा
उपचुनाव से पहले BJP के 115 विधायक थे.
RLP का 1 विधायक
कांग्रेस के 69 विधायक
BSP के 2  विधायक
भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के 4 विधायक
निर्दलीय 8 विधायक
RLD- 1 विधायक

अब विधानसभा में BJP के 119, BAP के 4, BSP के दो, कांग्रेस के 66, निर्दलीय आठ और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है. ब

ता दें कि उपचुनाव में कांग्रेस ने देवली उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़ सीटें खोई है. कांग्रेस के पास 4 सीटें थीं, अब एक दौसा सीट से ही जीत दर्ज की है. इस तरह कांग्रेस को तीन सीट का नुकसान हुआ, जबकि बीजेपी ने 5 सीटें जीती थी. उसे चार सीट का लाभ मिला.

 

इस बार ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी ने झुंझुनूं में 19वां चुनाव लड़ा. झुंझुनूं सीट पर 5 बार शीशराम ओला सांसद, 4 बार विधायक रहे, वहीं शीशराम के पुत्र बृजेंद्र ओला 7 बार चुनकर विधानसभा पहुंचे. 

उपचुनाव में 7 सीटों में से 5 पर BJP का कब्जा
सीट का नाम      पार्टी का नाम  विधायक 
झुंझुनूं BJP राजेन्द्र भांबू 
दौसा कांग्रेस दीनदयाल बैरवा
खींवसर BJP रेवतराम डांगा
चौरासी (ST) BAP अनिल कटारा 
सलूंबर (ST) BJP शांता देवी मीणा
रामगढ़ BJP सुखवंत सिंह
देवली-उनियारा BJP राजेन्द्र गुर्जर

 

Read More
{}{}