trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12625196
Home >>Jaisalmer

Ramdev Mela 2025: बाबा रामदेव के माघ मेले का हुआ आगाज, दर्शन के लिए पांच राज्यों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु, मंदिर परिसर में...

Ramdev Mela 2025: जन-जन के आस्था के केंद्र लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में 31 जनवरी शुक्रवार अलसुबह मंगला आरती के साथ ही माघ मेले का आगाज हुआ. माघ सुदी द्वितीया के अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ है.  

Advertisement
Ramdev Mela 2025
Ramdev Mela 2025
Aman Singh |Updated: Jan 31, 2025, 01:22 PM IST
Share

Ramdev Mela 2025: राजस्थान में बाबा रामदेव के माघ मेले का आज से आगाज हो गया है. जन-जन के आस्था के केंद्र लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में 31 जनवरी शुक्रवार अलसुबह मंगला आरती के साथ ही माघ मेले का आगाज हुआ. बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट धारण, मंगला आरती, दुग्ध अभिषेक, ध्वजारोहण के साथ आगाज हुआ. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: तूफानी बारिश से भीगेगा पूरा राजस्थान, पश्चिमी विक्षोभ मचाएगा आतंक

माघ सुदी द्वितीया के अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ है. इस अवसर पर सुबह-सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव की समाधि पर जल, दुग्ध व पंचामृत अभिषेक किया गया. उसके पश्चात विशेष मंगला आरती की गई, जिसके बाद सुबद 8 बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया.

पांच राज्यों से मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

माघ माह की द्वितीया से पूर्णिमा तक आयोजित होने वाला ये मेला बाबा रामदेव का दूसरा बड़ा मेला है, जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु बाबा की समाधि पर माथा टेकने रामदेवरा पहुंचते हैं. आज मेले के आगाज के साथ ही केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. 

श्रद्धालुओं ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन व पूजा-अर्चना की. रूणिचा धाम में बाबा रामदेव के जयकारे गूंजने लगे. बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रूणिचा धाम रामदेवरा पहुंचे. 

जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

मंगला आरती के दौरान बाबा रामदेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति द्वारा दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन के लिए कतारें बनाकर दर्शन करवाए जा रहे हैं. 

हाथों में बाबा की ध्वजाएं लिए श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बाबा की समाधि के दर्शन कर अमन, चैन, खुशहाली की कामना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. माघ दूज के अवसर पर सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. 

जिसके कारण पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से भर गया और मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लग गई. आज माघ सुदी द्वितीया से शुरू हुए माघ मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करेंगे. यह मेला पूर्णिमा तक चलेगा. 

Read More
{}{}