Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी रंगों का त्योहार होली मनाया. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फिर बॉलीवुड के गानों पर डांस किया. इस दौरान सभी जवानों व अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और होली त्योहार की शुभकामना दी.
यह भी पढ़ें- Churu News: राजेंद्र राठौड़ ने समर्थकों के साथ मनाई होली, रंग-गुलाल लगाकर दी बधाईयां
सभी ने मिलकर देश वासियों को होली त्योहार की बधाई दी. जवानों ने रंगो के त्योहार को भाईचारे व अमन शांति के साथ मनाने को लेकर संदेश भी दिया. जवानों का कहना है कि होली खूबसूरत रंगों का त्योहार है. BSF एक मिनी भारत है और हम सब धर्म के जवानों और अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं.
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ भी सरहद पर पहुंचे और जवानों को होली की शुभकामनाएं दी. DIG ने जवानों को रंग लगाया और उनके साथ होली खेली. DIG ने बताया कि हमारा देश ही हमारा पूरा परिवार है.
सभी प्रांत के जवान सरहद पर तैनात हैं और देश की सुरक्षा कर रहे हैं, ताकि पूरा देश शांति और खुशी के साथ त्योहार मना सके. DIG बीएसएफ सेक्टर नॉर्थ हेडक्वार्टर योगेंद्र सिंह राठौड़ ने इस मौके पर सभी देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होने इस मौके पर कहा कि सीमाओं की रक्षा करना हमारा पहला दायित्व है.
हमारे जवान त्योहारों के दौरान भी पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं. भले ही हम अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल हमारा प्रमुख परिवार है. इसलिए हम सीमा की रक्षा करते हुए उसी उत्साह के साथ होली मनाते हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!