Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र मे मंगलवार को दोपहर के 1 बजे के करीब नहर में युवक गिरने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. गई.
सूचना के बाद थानाधिकारी नाथू सिंह मय जब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को ढूंढने का कोशिश की. गोताखोर नहीं होने के कारण युवक को नहर मे ढूंढने मे बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
दूसरे दिन यानि बुधवार को नाचना से हुसैन खान, राम सिंह, अब्बास अल्ली, आशिक अल्ली और नेहड़ाई से मनोहर, लीलू सिंह, तेज सिंह, साजन खान, चैनसुख, सोबत खान जीतू सिंह डिगा गोतोखारों को बुलाकर युवक को नहर मे ढूंढने का कोशिश की गई. आखिरकार स्थानीय गोताखोर की कई घंटो तक मेहनत करने के बाद करीब कल शाम नहर मे युवक का शव मिला.
शव को बाहर निकाल कर युवक की सिनाख्त की गई तो युवक तुलछा राम पुत्र केवल राम जाती गवारिया निवासी मोहनगढ़ रामपुरा के रूप में पहचान की गई, जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चारी मे रखवाया गया. यहां पर युवक का पोस्टमार्टम कर युवक को परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक तुलछा राम युवक की पत्नी ने करीबन तीन महीने पहले फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पत्नी की मौत के बाद युवक डिप्रेशन मे रहता था और युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं होने के कारण युवक ने नहर में खुद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.
यह भी पढ़ेंः
Bikaner News: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने दी जान, घर से आई बदबू तब खुला राज
Churu: किन्नर मोनिका बाई ने धर्म की बेटी की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी
कट्टे में पति की लाश लेकर बॉयफ्रेंड संग बाइक पर जयपुर घूम रही पत्नी, वीडियो वायरल