trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12701025
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दूज पर फूलों से सजी बाबा रामदेव की समाधि, दर्शन करने पहुंचे भक्तजन

Jaisalmer News: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड पड़ा. सुबह 3:00 बजे जैसे ही बाबा रामदेव समाधि स्थल के प्रवेश द्वार खुला बाबा रामसा पीर की जय जय कर करते हुए हजारों श्रद्धांलु समाधि स्थल के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े.

Advertisement
Jaisalmer News: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दूज पर फूलों से सजी बाबा रामदेव की समाधि,  दर्शन करने पहुंचे भक्तजन
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 31, 2025, 03:19 PM IST
Share

Jaisalmer News: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड पड़ा. सुबह 3:00 बजे जैसे ही बाबा रामदेव समाधि स्थल के प्रवेश द्वार खुला बाबा रामसा पीर की जय जय कर करते हुए हजारों श्रद्धांलु समाधि स्थल के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े.

सुबह 3:00 बजे बाबा रामदेव की समाधि पर दूध दही की पंचामृत से विशेष रूप से अभिषेक किया गया. वह पूजा अर्चना की गई 8:00 बजे बाबा रामदेव की समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित कर मिश्री काजू बादाम अखरोट का भोग लगाया गया. दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने से सभी भक्तों की आस्था और मनोकामना पूर्ण होती है.

ऐसे में दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई हैदराबाद सहित अन्य स्थानों से लोग सह परिवार दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे. समाधि स्थल मुख्य प्रवेश द्वार से एक किलोमीटर लंबी लंबी कतारे लगी रही. भीड़ को देखते हुए समाधि समिति की तरफ से विशेश प्रबंध किए गए.

वहीं पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ संपूर्ण मेला परिसर का भ्रमण करके श्रद्धांलुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो, उसके लिए विशेष व्यवस्था कर रहे हैं. हिंदू नव वर्ष होने के उपलक्ष में देश के अधिकांश स्थानों से लोग बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा अनवरत रूप से पहुंच रहे हैं.

Read More
{}{}