trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12655626
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: रामगढ़ में गरजा जनाक्रोश, नहरी विभाग पर किसानों का फूटा गुस्सा, पानी की मांग पर उग्र प्रदर्शन

Jaisalmer News: इंदिरा गांधी नहर पर किसानों ने पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि नहरी विभाग दबंगों को पानी सप्लाई कर रहा है, जबकि जरूरतमंद किसान परेशान हैं. एक किसान की तबीयत बिगड़ी, स्थिति तनावपूर्ण. प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग.

Advertisement
Jaisalmer News
Jaisalmer News
Shankar Dan|Updated: Feb 21, 2025, 06:17 PM IST
Share

Rajasthan News: रामगढ़ क्षेत्र में किसानों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब इंदिरा गांधी नहर के 248 हेड पर जल आपूर्ति बाधित कर दी गई. अपनी फसलें सूखता देख आक्रोशित किसानों ने नहर में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि जहां पानी की सप्लाई के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं, वहां नहरी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पीने व सिंचाई का पानी दबंगों के मुर्बों में डायवर्ट कर दिया गया है.

भ्रष्टाचार के आरोप, किसानों की मांग- जल्द मिले न्याय
किसानों का कहना है कि वे लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. नहरी विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए किसानों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

नहर में उतरने से बिगड़ी एक किसान की तबीयत
प्रदर्शन के दौरान एक किसान की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. साथी किसानों ने उसे बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है.

कब मिलेगा किसानों को उनका हक?
रामगढ़ क्षेत्र के किसान पहले भी जल संकट से जूझ चुके हैं, लेकिन हर बार प्रशासन आश्वासन देकर मामले को टाल देता है. इस बार किसानों ने साफ कह दिया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे शांत नहीं बैठेंगे. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और नहरी विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर के दूल्हे को देश कर रहा सलाम, तिलक में मिले लाखों कैश को कहा 'नो'

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}