Rajasthan News: जिले के डेलासर गांव समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या गहराती जा रही है. इससे सैकड़ों नलकूपों पर निर्भर किसान सिंचाई संकट से जूझ रहे हैं, वहीं ग्रामीणों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों की फसलें बर्बादी के कगार पर
डेलासर के किसान आईदान सिंह ने बताया कि जीएसएस से घरेलू कनेक्शन के अलावा सैकड़ों नलकूपों को भी बिजली आपूर्ति की जाती है. लेकिन लंबे समय से अनियमित कटौती और कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. घंटों बिजली नदारद रहने से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं. वहीं, घरेलू उपभोक्ता भी भारी परेशानी में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर डिस्कॉम अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
अधिकारियों पर गंभीर आरोप, फोन तक नहीं उठा रहे
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी समस्या का हल निकालने में असमर्थ हैं. जब भी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की जाती है, उनके फोन बंद आते हैं या वे जवाब नहीं देते. इससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है.
सात दिन में समाधान नहीं तो बड़ा आंदोलन
गुस्साए किसानों और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में सहायक अभियंता चांदन के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: रामगढ़ में गरजा जनाक्रोश, नहरी विभाग पर किसानों का फूटा गुस्सा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!