trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12618237
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: मंडाउ में सरपंच के खिलाफ आवाज उठाने पर हमला, पिता-पुत्र घायल

Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ़ में मंडाउ सरपंच के घोटालों का खुलासा करना ग्रामीण रामतुला खान को भारी पड़ा. सरपंच और समर्थकों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे और उसके पिता को घायल कर दिया. रामतुला ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
Jaisalmer News
Jaisalmer News
Shankar Dan|Updated: Jan 26, 2025, 07:45 PM IST
Share

Rajasthan News: जैसलमेर में दबंगों के हौसले दिनों दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. सच को दबाने के लिए पहले धन का प्रलोभन दिया जाता है लेकिन जब धन से भी काम नहीं बनता तो दबंग लोग बेखोफ बल का प्रयोग कर सच को दबाने लग जाते है. ऐसा ही मामला जैसलमेर जिले के पंचायत समिति मोहनगढ़ के मंडाउ ग्राम पंचायत का सामने आया है. जहां सरपंच के फर्जी कामकाजो का मोडिया के सामने कच्चा चिट्ठा खोलना एक पिता और पुत्र को इतना भारी पड़ गया कि उनकी जान पर बन आई है और बदमाशो ने उन पर जानलेवा हमला भी कर दिया.

दरअसल जैसलमेर में घोटाले का जिन्न थमने का नाम नहीं ले रहा है.जहां आए दिन जैसलमेर के घोटाले चर्चाओं में हैं वहीं जैसलमेर की पंचायत समिति मोहनगढ़ के मंडाउ गांव में सरपंच के घोटाले का खुलासा करना एक ग्रामीण को तब महंगा पड़ गया जब उसने मीडिया के सामने सरपंच के कामकाजों को लेकर सच बोल दिया और उसके सच बोलने पर उसकी जान पर आफत बन आई है.

दरअसल मंडाउ निवासी रामतुला खान का कहना है कि बीते दिनों मीडिया के एक इंटरव्यू के दौरान उससे पूछा गया कि उसके गांव में कितना विकास हुआ और इस दौरान उसने कहा कि गांव में कोई विकास नहीं हुआ है और उसकी इस बात के बाद मंडाउ सरपंच हनीफ खान व उसके समर्थक उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे है.

वही शनिवार को रामतुला खान अपने परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए जैसलमेर अस्पताल ले जा रहा था. इस दौरान रामतुला पर सरपंच व 25 से 30 अन्य लोगों ने एक साथ लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे रामतुला खान के सिर पर गंभीर चोटे आई वही उसके पिता जुम्मे खान भी घायल हुए. जिसके बाद परिजनों दोनों को मोहनगढ़ अस्पताल ले आए जहां इनका इलाज चल रहा है.

वहीं रमतूलाखान का कहना है कि उसकी जान को खतरा है और सरपंच दोबारा भी उस पर जानलेवा हमला कर सकता है. उसने पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मोहनगढ़ थानाधिकारी नाथूसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंच चुका है और पुलिस युवक से बयान लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है. अब पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- व्यापार में धोखा मिला तो दोस्त बना जल्लाद, साथी व्यापारी के मासूम बच्चों को...

Read More
{}{}