Pokaran, Jaisalmer News: राजस्थान के फलसूंड के बांधेवा में करणी नगर निवासी चैनाराम ने भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के कारण गुस्से में आकर मासूम बेटी व बेटे को घर के आगे बने टांके में फेंक दिया.
पानी में डूबने से बेटे की मौत हो गई. वहीं बेटी को लोगों ने बाहर निकाल पोकरण अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर फलसूंड पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने चैनाराम को हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारी ओमाराम ने बातया की बांधेवा के करणी नगर निवासी चैनाराम पुत्र गोमदराम मेघवाल ने भाईयो के बीच सम्पति को लेकर विवाद हुआ गुस्से में आकर ढाई साल की बेटी डिंपल व छह माह के बेटे महावीर को टांके में फेंक दिया.
डूबने से बेटे महावीर की मौत हो गई. वहीं गंभीर घायल बेटी डिंपल को पोकरण अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार चल रहा है. सूचना मिलने पर फलसूंड थाने के एएसआई भगवानाराम मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी ली.
हालांकि इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. बताया जा रहा है कि चैनाराम के चार भाई है. चैनाराम व भाई खंगारराम के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. कुछ समय पूर्व चैनाराम ने खंगाराम को दस लाख रुपए दिए थे. रविवार को खंगारराम फिर उसके घर आया और लेनदेन को लेकर बहस हो गई.
दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद गुस्से में आए चैनाराम ने पत्नी की गोद में बैठे छह माह के बेटे महावीर व ढाई साल की बेटी डिंपल को उठाया और टांके में फेंक दिया. पुलिस ने चैनाराम को हिरासत में लिया.