trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12686042
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: जैसलमेर के सीमा क्षेत्र में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति, चार आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के नाचना कस्बे में नूरे की चक्की के पास खुफिया एजेंसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बॉर्डर से सटे इलाके प्रतिबंधित क्षेत्रों की श्रेणी में आते है.  

Advertisement
Jaisalmer News: जैसलमेर के सीमा क्षेत्र में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति,  चार आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 19, 2025, 12:55 PM IST
Share

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के नाचना कस्बे में नूरे की चक्की के पास खुफिया एजेंसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बॉर्डर से सटे इलाके प्रतिबंधित क्षेत्रों की श्रेणी में आते है. ऐसे में बाहरी व्यक्ति इन इलाकों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं ले सकता.

ऐसे में मंगलवार की शाम को खुफिया एजेंसियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया संदिग्ध पूछताछ में अपना दो नाम बता रहा है, जिसमें वह अपना नाम रवि किशन व शाही प्रताप बता रहा है. संदिग्ध की स्वास्थ्य जांच के लिए नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

पकड़े गए संदिग्ध के पास चार अलग राज्यों के चार आधार कार्ड मिले हैं. इसके साथ ही गत 13 मार्च को संदिग्ध ने फलोदी में नोकिया का फोन खरीदा है, जिसमें भी सिम कार्ड नहीं लगा है. संदिग्ध के पास यह मिलने से खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए है.

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह संदिग्ध पिछले तीन दिन से यहां घूम रहा है. फिलहाल पकड़ा गया संदिग्ध पुलिस के कब्जे में है. अब खुफिया जांच एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में ही खुल से हो पाएंगे कि आखिर इस व्यक्ति के इस बॉर्डर क्षेत्र में आने के पीछे क्या मंसूबे थे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}