Jaisalmer News: राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जैसलमेर दौरे पर पहुंचे. जैसलमेर दौरे के दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय में आने वाले समय में भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली, पानी, जिले में चिकित्सकों की कमी के चलते अधिकारियों की बैठक ली गई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: घर से शौच के लिए निकला युवक नहीं लौटा वापस, देर शाम जंगल में मिला शव
वहीं मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय सुशासन समारोह भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जैसलमेर के उत्कर्ष जैन भवन में जिला स्तरीय सुशासन समारोह में जुड़े. मंत्री के जैसलमेर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.
वहीं मंत्री से मिलने और अपनी समस्याओं से अवगत करवाने के लिए ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष अपनी परिवेदनाएं रखी. मंत्री ने बैठक में जैसलमेर चिकित्सकों के पदों को और जिले में विद्युत व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की. वहीं गर्मी के मौसम में नहर बंदी को लेकर पानी के स्टॉक को लेकर पीएचडी विभाग को सख्त निर्देश दिए.
मंत्री ने जैसलमेर में रिक्त चिकित्सकों के पद भरे जाने के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि आने वाले समय में गर्मी को देखते हुए बिजली पानी को लेकर अधिकारियों के समक्ष बैठक की गई. जैसलमेर के मेडिकल कॉलेज में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है. मैंने चिकित्सकों के पदों पर पोस्टिंग बहुत की है. कइयों ने ज्वाइन नहीं किया. इस वजह से परेशानी आ रही है. जिन-जिन ने ज्वाइनिंग नहीं की उन पर जयपुर जाकर कठोर कार्रवाई करुंगा. मंत्री ने कहा कि हम लाभान्वित भी कर रहे हैं, नई भर्ती भी कर रहे हैं जनता के बीच जाकर जनता को बता रहे है. सरकार ने यह कार्य किए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!