Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाक जासूस को पकड़ा है. पकड़े गए पठान खान पुत्र दीनू खान निवासी जैसलमेर पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक है.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजने के शक में सुरक्षा एजेंसियों व मोहननगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पठान को बीती रात करीब 3 बजे उसके खेत से पकड़ा. सुरक्षा एजेंसियां उसको पकड़कर संयुक्त जांच कमिटी में लाइ है, जहां जिले में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि पठान खान निवासी करमो की ढाणी, चांधन के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है. पठान खान साल 2019 में पाकिस्तान भी जाकर आया है. इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियां भी उसपर नजर बनाए हुई थी. सूत्रों के अनुसार, मोहनगढ़ नहरी इलाके के जीरो आरडी में पठान खान का मुरबा (खेत) है. पठान खान वहीं रहकर खेती का काम करता है. पिछले लम्बे समय से पठान खान आर्मी क्षेत्र की वीडियो व फोटो पाक जासूसों को भेज रहा है.
खुफिया एजेंसियों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर पठान खान को नहरी इलाके की जीरो आरडी से पकड़ा है. अब सुरक्षा एजेंसियां पठान खान से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. साथ ही पाकिस्तान भेजी गई खुफिया जानकारियों को लेकर पड़ताल कर रही है.
पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर
Sri Ganganagar News: पाकिस्तानी महिला हुमारा को किया गया पुशबैक
बीएसएफ ने 17 मार्च को सुबह 6:55 बजे अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी स्थित विजेता पोस्ट पर पाकिस्तानी महिला हुमारा को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा. बीएसएफ जवानों ने उसे हिरासत में लेकर अनूपगढ़ पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद उसे संयुक्त जांच समिति (जेआईसी) के लिए ले जाया गया. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विस्तृत पूछताछ के बाद, आज 19 मार्च को हुमारा को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिंजोर पोस्ट पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया.
बीएसएफ की 23वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट दीपेंद्र रमन, अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ ईश्वर जांगिड़, कांस्टेबल बजरंग, मुकेश सोनी और राजबाला की मौजूदगी में दोपहर 2:25 बजे फ्लैग मीटिंग के बाद हुमारा को पाक रेंजर्स के सुपुर्द किया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने आश्वस्त किया कि महिला का कोई संदिग्ध उद्देश्य नहीं था, जिसके बाद उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- घर में घुस कर बेटे के सीने पर घोंपा चाकू, तो चीखते हुए दौड़ी मां, फिर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!