trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12673506
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: पोकरण तहसीलदार ने किया बड़ा खुलासा, मृत व्यक्ति के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा

Jaisalmer News:  पोकरण कस्बे के उपपंजीयन कार्यालय में गत एक माह पूर्व एक खातेदार की मौत हो जाने के बाद उसके खेत के फर्जी बेचाननामे का उपपंजीयक व तहसीलदार की सजगता से विक्रय दस्तावेज का निष्पादन नहीं किया गया.

Advertisement
Jaisalmer News: पोकरण तहसीलदार ने किया बड़ा खुलासा, मृत व्यक्ति के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 08, 2025, 02:41 PM IST
Share

Jaisalmer News:  पोकरण कस्बे के उपपंजीयन कार्यालय में गत एक माह पूर्व एक खातेदार की मौत हो जाने के बाद उसके खेत के फर्जी बेचाननामे का उपपंजीयक व तहसीलदार की सजगता से विक्रय दस्तावेज का निष्पादन नहीं किया गया. भूमि के असली मालिक व मृतक के वारिसानों को सूचना दी गई.

पोकरण तहसीलदार व उपपंजीयक विश्वप्रकाश चारण ने बताया कि कस्बे के कैलाश टेकरी के पास फलोदी निवासी श्यामसुंदर पुत्र बाबूलाल की 70 बीघा कृषि भूमि स्थित है. श्यामसुंदर का वर्ष 2019 में निधन हो गया. जबकि इस भूमि का नामांतरण अभी तक उसके वारिसों के नाम का नहीं किया गया था. 

गत 10 फरवरी को एक फर्जी व्यक्ति मृतक श्यामसुंदर बनकर आया और 70 बीघा भूमि का बेचाननामा फलोदी हाल मुंबई निवासी प्रेम बोहरा के नाम से पेश किया. दस्तावेज पंजीयनबद्ध हो जाने के एक माह बाद भी दस्तावेज लेने कोई नहीं आया, जिस पर उन्हें संदेह हुआ और जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि श्यामसुंदर का निधन 2019 में ही हो चुका है, जिसने भूमि का बेचान किया, वह फर्जी व्यक्ति है.

उन्होंने भूमि के असली मालिक श्यामसुंदर के वारिसान को इसकी सूचना दी. शुक्रवार को मृतक श्यामसुंदर के वारिसान तहसीलदार के समक्ष पेश हुए और अपने पिता की भूमि का फर्जी बेचाननामा हो जाने की बात कही. तहसीलदार चारण ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है और उसके निरस्ती की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फर्जी बेचानकर्ता के बारे में जानकारी ली जा रही है. पहचान होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और वारिसान की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: जयपुर का सबसे महंगा होटल, यहां एक रात बिताने के लिए देनी होगी सालभर की सैलरी

ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2025: आमेर महल में पहुंची आईफा अवार्ड ट्रॉफी, देसी-विदेशी पर्यटक ले सकेंगे सेल्फी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}