Rajasthan News: भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले में हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव की खास बात यह है कि इसका शुभारंभ 9 फरवरी, रविवार को परमाणु नगरी पोकरण से होगा. महोत्सव को लेकर प्रशासन और आयोजकों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
स्वर्णनगरी जैसलमेर अपने पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. इसी को बढ़ावा देने के लिए कुछ वर्षों से मरु महोत्सव की शुरुआत पोकरण से की जा रही है. यह न केवल स्थानीय पर्यटन को गति देगा बल्कि यहां की समृद्ध लोकसंस्कृति को भी नई पहचान दिलाएगा.
शोभायात्रा से होगा आगाज
मरु महोत्सव की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से होगी, जो सालमसागर तालाब से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए राउमावि मैदान पहुंचेगी. इस दौरान लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी, जो इस यात्रा को और भी खास बनाएंगी.
प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रहेगा जलवा
राउमावि मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण, रस्साकशी, कुश्ती, मटका दौड़ और म्यूजिकल चेयर जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं, रात में हरियाणवी कलाकार डी. नवीन और मनीषा शर्मा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे.
मरु महोत्सव का जादू फिर छाएगा
मरु महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है. इस बार भी यह आयोजन लोक कलाओं, पर्यटन और परंपराओं का अद्भुत संगम पेश करेगा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: पुलिस विभाग में 6 हजार 500 पदों पर निकली भर्तियां