Jaisalmer News: राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण उपखंड प्रशासन की राष्ट्र पर्व 76वें गणतंत्र दिवस के विशेष दिन पर सत्यमेव जयते चौक पर तिंरगा ध्वज नहीं लगाने की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे पोकरण के लोगों में रोष व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मदन राठौड़ का गोविंद डोटासरा के बयान पर पलटवार, बोले- राम मंदिर...
पोकरण नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष नारायण रंगा ने कहा कि राष्ट्र पर्व पर सत्यमेव जयते चौक पर तिरंगा ध्वज नहीं लगाना गणतंत्र दिवस का अपमान से कम नही है. जैसलमेर सड़क मार्ग पर शक्ति स्थल के सामने सत्यमेव जयते चौक पर तिरंगा लगाना प्रशासन भूल गया.
कई वर्षों से सत्यमेव जयते चौक पर हर समय तिरंगा लहराता था. आज नहीं लहराने पर लोगों की नाराजगी देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष नारायण रंगा सहित शहरवासियों ने रोष प्रकट किया है.
गौरतलब है कि पोकरण शहर के जैसलमेर रोड पर स्थित शक्ति स्थल के सामने सत्यमेव जयते चौक का नगरपालिका द्वारा निर्माण करवाया गया, जिसका लोकार्पण 2021 में हुआ था. इस चौक पर 100 फिट तिरंगा के साथ-साथ अशोक स्तंभ भी लगाया गया है. इसके साथ ही यहां पर नगरपालिका द्वारा सत्यमेव जयते चौक का निर्माण करवाया गया है.
पढ़ें एक और खबर
राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने 1 करोड़ 60 लाख की लागत से बने पीडब्लूडी अधिशाषी कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग व बाल अधिकारिता विभाग राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने जायल विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
राज्यमंत्री ने जायल में नवनिर्मित सार्वजनिक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता शिवकुमार व सहायक अभियंता पुनमचंद बांगड़ा ने राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास विकास के लिए धन की कमी नहीं संपूर्ण राज्य में बिना भेदभाव विकास कार्यों को गति मिल रही है. इस दौरान उपस्थित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री का आभार जताया.