trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12655729
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: NSUI की ‘नशा छोड़ो यात्रा’ शुरू, जैसलमेर में प्रदेशाध्यक्ष का दौरा, सियासत गरमाई

Jaisalmer News: जैसलमेर में NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के दौरे के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई. धनदेव गुट ने जोरदार स्वागत किया, जबकि फकीर गुट नदारद रहा. वहीं, 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा' के बैनर से शाले मोहम्मद की तस्वीर गायब रहने पर सियासी हलचल तेज हो गई.

Advertisement
Jaisalmer News
Jaisalmer News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 21, 2025, 07:50 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का दौरा किया, जहां जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का मंत्र दिया और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील की.

इसके बाद जाखड़ प्रेसवार्ता के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने NSUI की प्रदेश स्तरीय ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा’ के शुभारंभ की घोषणा की. उन्होंने बताया कि यह अभियान युवाओं को नशे की लत से बचाने और स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है. यह यात्रा पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी, जिसमें युवाओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कांग्रेस में दिखी गुटबाजी, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे फकीर गुट के नेता
हालांकि, इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई. पंचायती राज चुनाव के दौरान शुरू हुई धनदेव गुट और फकीर गुट की आपसी दूरियां अब भी बनी हुई हैं. सभा में पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला परिषद सदस्य हरीश धनदेव, नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खान सहित धनदेव गुट के समर्थक तो नजर आए, लेकिन फकीर गुट के प्रमुख नेता शाले मोहम्मद व उनके समर्थक नदारद रहे.

बैनर से गायब शाले मोहम्मद की तस्वीर बनी चर्चा का विषय
कार्यक्रम में कांग्रेस की आंतरिक राजनीति तब और उजागर हो गई, जब ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा’ के बैनर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की तस्वीर नहीं दिखी. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी लगातार गहराती जा रही है. अब देखना होगा कि पार्टी इस फूट को मिटाकर एकजुट हो पाती है या फिर अंदरूनी कलह संगठन को कमजोर करने का कारण बनेगी.

ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: पाइपलाइन फटने से बस्ती हुई जलमग्न, सड़क पर रात गुजारने को मजबूर लोग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}