trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12681898
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: रिसोर्ट में खाने को लेकर हुआ बवाल, सैलानियों ने वेटर को जमकर पीटा, Video वायरल

Jaisalmer News: जैसलमेर के सम में एक रिसोर्ट में खाने को लेकर सैलानियों और स्टाफ के बीच झगड़ा हो गया. शराब के नशे में सैलानियों ने वेटर से मारपीट की, जिसके बाद रिसोर्ट स्टाफ ने भी पलटवार किया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई और एक महिला पर्यटक ने वीडियो बनाया.

Advertisement
Jaisalmer News Zee Rajasthan
Jaisalmer News Zee Rajasthan
Shankar Dan|Updated: Mar 15, 2025, 08:48 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थाना इलाके में स्थित एक रिसोर्ट में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सैलानियों और रिसोर्ट संचालकों में झगड़ा हो रहा है. वीडियो होली के दूसरे के दिन का बताया जा रहा है. मारपीट की घटना का विडियो सामने आने के बाद सम थाना पुलिस ने रिसोर्ट के लड़कों और सैलानियों को बीएनएसएस की धारा 170 में पकड़कर थाने लाया गया.

शराब के नशे में सैलानियों ने वेटर को पीटा
सम थाना प्रभारी सुरजा राम ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार दोपहर को गुजरात से 18 सैलानियों का एक ग्रुप सम इलाके में स्थित डेजर्ट हेरिटेज रिसोर्ट पहुंचा. वहां उन्होने चेक इन करवाने और लंच की मांग की. मगर चेक इन शाम को होने और पैकेज में लंच शामिल नहीं होने पर रिसोर्ट संचालकों ने मना कर दिया. इस पर सैलानियों ने शराब की मांग की. रिसोर्ट के वेटर ने उनको बाहर से शराब लाकर दी. शराब के नशे में सैलानियों ने खाना मांगा. खाने का मना करने पर वेटर और सैलानियों में झड़प हो गई. सैलानियों ने रिसोर्ट के वेटर को पीट दिया. 

घटना का वीडियो सामने आने पर पहुंची सम थाना पुलिस
मारपीट के दौरान चीखने-चिल्लाने पर रिसोर्ट के अन्य लोग वहां आए और सैलानियों को बदले में पीट दिया. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया और दोनों पक्षों में राजीनामा भी करवाया. शनिवार को घटना का वीडियो सामने आने पर सम थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सैलानियों और रिसोर्ट के लड़कों समेत करीब 7 लोगों को बीएनएसएस की धारा 170 में शांति भंग में पकड़ा और थाने लाए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान पशु परिचर भर्ती में पवन पुत्र की एंट्री! एक्स पर Viral हो रहा पोस्ट, देखिए

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}