Jaisalmer News: होली के दिन दूधिया गांव में खेत में घुसे गाय पर बाहरी काश्तकारों ने कुल्हाड़ी से हमला कर गाय को घायल कर दिया था. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर रामदेवरा में धरना प्रदर्शन चल रहा है.
इसको देखते हुए दूधिया गांव में भी एक अन्य दूसरी गाय पर भी कुछ बाहरी काश्तकारों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे गाय पूरी तरह से घायल हो गई. वह उसके शरीर से खून निकल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर रामदेवरा से रामदेवरा करणी सेना के अध्यक्ष रूप सिंह मय टीम और अन्य गो भक्त तुरंत दूधिया गांव पर पहुंचे.
रामदेवरा में चल रहे धरना प्रदर्शन से नाराज काश्तकारों ने मौका पाकर दूसरी गाय पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इसको लेकर मामला तुल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीण, गौ भक्त और अन्य लोग इस मामले की निंदा कर रहे हैं.
रामदेवरा के निकटवर्ती दूधिया गांव सहित आसपास के खेतों में बाहरी काश्तकार खेती का कार्य करते हैं, जो अपने साथ धारदार हथियार फसल को बचाने के लिए कुत्ते और अन्य संसाधन रखते हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के आसपास सैकड़ों संख्या में मोर और अन्य जंगली प्रजाति के पक्षियों को भी मार दिया जाता है. इसको लेकर मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है.
इस गाय पर किन लोगों ने जानलेवा हमला किया और कब किया यह जांच का विषय है. घायल गाय का उपचार करवाने के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया. दूधिया गाय में घायल गाय घर के बाहर पहुंची और अन्य लोगों ने इसको घायल अवस्था में देखा तो मामला उजागर हुआ.