trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12698193
Home >>Jaisalmer

Rajasthan News: जैसलमेर बना बॉलीवुड-हॉलीवुड का फेवरेट डेस्टिनेशन, 3 बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2025 में तय

Rajasthan News: जैसलमेर, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों के कारण बॉलीवुड-हॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनता जा रहा है. जयपुर-उदयपुर के बाद यह राजस्थान का तीसरा बड़ा शूटिंग हब बन रहा है. हवाई-रेल कनेक्टिविटी की कमी और DNP की रोक हटने पर यह और ऊंचाइयों को छू सकता है.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Shankar Dan|Updated: Mar 28, 2025, 10:22 PM IST
Share

Rajasthan News: भारत पाक सीमा से सटा जैसलमेर अब केवल पर्यटन नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. ऐतिहासिक धरोहर, सुनहरे रेतीले टीले और अनछुई प्राकृतिक खूबसूरती इसे बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बना रहे हैं. इस साल अप्रैल और जुलाई में दो दक्षिण भारतीय फिल्मों और एक हॉलीवुड पीरियड फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में तय हो चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जैसलमेर को साल भर नियमित हवाई सेवा मिल जाए, तो शूटिंग से होने वाला सालाना व्यवसाय में 60 करोड़ की और बढ़ोतरी होगी, जो मौजूदा समय में करीब 40 करोड़ माना जा रहा है.

राजस्थान सरकार की नीति और बढ़ती शूटिंग का प्रचलन
राजस्थान सरकार भारतीय फिल्मों को 15 प्रतिशत यानी अधिकतम 2 करोड़ और विदेशी फिल्मों को कुल 55 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. जयपुर, उदयपुर और शोखावाटी पहले से ही शूटिंग हब बन चुके हैं. कोटा, बूंदी और बीकानेर भी इस सूची में शामिल हो रहे हैं. जैसलमेर में सुविधाएं बढ़ने से यह राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा शूटिंग हब बन सकता है.

जैसलमेर में शूटिंग इंडस्ट्री का योगदान
30-40 करोड़ रुपए सालाना व्यवसाय, होटल, ट्रांसपोर्ट, लोकल आर्टिस्ट्स को फायदा
3 बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2025 में तय, 2 टॉलीवुड और 1 हॉलीवुड फिल्म
55 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ, भारतीय और विदेशी निर्माताओं को आर्थिक प्रोत्साहन
50 साल का ऐतिहासिक कनेक्शन, रेशमा और शेरा'' से ''वेनगार्ड तक सिलसिला जारी
लोकल रोजगार को बढ़ावा एक्स्ट्रा कलाकार, ट्रांसपोर्ट, होटल व्यवसायी लाभान्वित

50 वर्षों से बना फिल्मों का गढ़
1970 में सुनील दत्त की, रेशमा और शेरा से जैसलमेर में शूटिंग की शुरुआत हुई थी. सत्यजीत रे की 1974 में सोनार किला ने जैसलमेर के दुर्म को नया नाम और पहचान दी. अक्षय कुमार की वर्ष 2022 में बच्चन पांडे का दो महीने लंबा शूट जैसलमेर में हुआ. दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और मोहनलाल की जेलर जैसलमेर में शूट हुई. हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चेन की बेनगार्ड की शूटिंग जैसलमेर दुर्ग और गहीसर झील पर हुई थी. मलाईकोटाई व अपूर्वा जैसी वेब सीरीज और कई कमर्शियल एड्स भी जैसलमेर में फिल्माए जा चुके हैं.

हवाई और रेल कनेक्टिविटी की कमी
यदि साल भर विमान सेवा और लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू हो जाएं, तो शूटिंग व्यवसाय में कम से कम 60 करोड़ रुपए की वृद्धि संभव है.

कनेक्टिविटी मजबूत हुई तो 100 करोड़ का लक्ष्य भी संभव
फिल्म शूटिंग व्यवस्थापक कैलाश व्यास ने बताया है कि जैसलमेर में हर प्रकार की फिल्म शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशंस हैं, लेकिन कनेक्टिविटी बाधा बन रही है। वही DNP की रोक है इसमें कुछ छूट मिले व यदि नियमित विमान सेवा मिल जाए, तो जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा शूटिंग हब बन सकता है. जयपुर और उदयपुर की तरह जैसलमेर भी साल भर उड़ानें और बेहतर रेल सेवाएं मिलनी चाहिए. ऐसा होने से फिल्म शूटिंग का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा और जैसलमेर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बहु को आशिक संग देख ससुर ने लगाई फटकार, तो बीच खेत में... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}