trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12664928
Home >>Jaisalmer

Rajasthan Crime: पहले शादी... फिर पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, हैरान कर देगी वजह

Jaisalmer News: राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद ही थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Shankar Dan|Updated: Feb 28, 2025, 08:18 PM IST
Share

Rajasthan News: जैसलमेर जिले के खुहड़ी पुलिस क्षेत्र के घुरिया गांव की बली की ढाणी में बुधवार रात एक महिला कायमा की हत्या कर शव को एक सुनसान घर में डाल दिया. इसके बाद मृतका के पति सोभारे खान ने पत्नी की हत्या को कुबूल करते हुए थाने में सरेंडर किया.
वहीं, जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी के आगे मृतका के परिजनों और समाज के लोगों ने धरना देकर मांग की हैं कि जब तक 2 अन्य महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जाता हैं, तब तक लाश नहीं उठाएंगे. 

परिजनों का आरोप हैं कि मृतका के पति का ढाणी में ही 2 और लड़कियों से अवैध संबंध हैं, जिसके कारण इन तीनों ने मिलकर कायमा की हत्या कर शव को सुनसान घर में डाल दिया. हालांकि, मृतका के पति शोभारे खान ने गुरुवार को ही पत्नी की हत्या करना कुबूल करते हुए पुलिस में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मृतका के पति शोभारे खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं उसके साथ हत्या में शामिल दो संदिग्ध युवतियों कि पड़ताल की जा रही है.

src="https://zeenews.india.com/hindi/web-stories/india/rajasthan/sikar/khatu-..." width="333">

वहीं, मृतका कायमा के परिजनों ने हत्या में 2 अन्य महिलाओं के भी शामिल होने के आरोप लगाते हुए शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर धरना शुरू किया. धरने पर सीओ सिटी रूप सिंह इंदा, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पंचायत समिति सदस्य जानब खान समेत कई लोग मौजूद रहे. परिजनों की मांग है कि जब तक 2 अन्य महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा.

मृतका कायमा के भाई फारुख ने बताया कि बहन के पति शोभारे खान का अन्य महिलाओं से भी संबंध थे, जिसके चलते उसकी बहन की हत्या की गई है. उसने बताया कि रात को करीब 10 बजे उसकी बहन को पति ने अपने घर बुलाया. गुरुवार सुबह जब पड़ोसी महिला उसके घर गई, तब कायमा का शव मिला. गुरुवार अल सुबह मृतका के घरवालों को सूचना मिलने पर वो मौका स्थल पर गए, जहां कायमा की खून से सनी लाश पड़ी थी और जगह-जगह चोटों के निशान मौजूद थे.

इस पर पुलिस थाना खुहड़ी को सूचित किया गया और आसपास संदिग्ध जगहों पर पैरों के निशान ढके गए. पुलिस ने आकर लाश का मौका मुआयना कर जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया. मृतका के परिजनों ने 3 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना खुहड़ी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मृतका कायमा के भाई फारुख ने बताया कि क़ायमा पुत्री शहजादे खान का निकाह लगभग एक साल पूर्व ही आरोपी शोभारे खान पुत्र इनाम खान के साथ हुई थी. शादी के मात्र कुछ समय बाद से ही कायमा द्वारा अपनी हत्या का अंदेशा जताया जा रहा था, जिसकी जानकारी उसने अपने माता और परिवार को भी दी थी. मगर घरवालों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा कायमा की हत्या रूप में सामने आया. 

ये भी पढ़ें- REET Exam 2025: पुनाली में कैंडिडेट की उतरवाई जनेऊ, ब्राह्मण समाज में आक्रोश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}