Rajasthan News: जैसलमेर जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी के आगे बीते 48 घंटे से जारी धरना अब समाप्त हो चुका है. दरअसल, जैसलमेर जिले के खुहड़ी पुलिस थाना इलाके के घुरिया गांव की बली की ढाणी में बुधवार रात हुए एक महिला के मर्डर मामले में परिजन धरने पर बैठे थे और नामजद 2 महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आखिरकार पुलिस ने दोनों महिलाओं को डिटेन किया, जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए और पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अपने गांव रवाना हुए.
सीओ सिटी पुलिस रूप सिंह इंदा ने बताया कि मर्डर मामले में मृतका कायमा का पति पहले से ही थाने में है. वहीं, शनिवार को 2 अन्य महिलाओं को डिटेन कर पूछताछ शुरू की गई है. परिजनों को समझाने पर वे शव का पोस्टमार्टम करवा शव को गांव लेकर गए. अब पुलिस मृतका के पति व 2 अन्य महिलाओं से मर्डर को लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि मृतका क़ायमा (22) पुत्री शहजादे खान का निकाह लगभग एक साल पूर्व ही आरोपी शोभारे खान (25)पुत्र इनाम खान के साथ हुई थी. मौत के समाचार मिलने के बाद बुधवार रात मृतका के परिजन कायमा को लेकर जवाहिर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया था, जहां परिजन जैसलमेर शहर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी के आगे धरना देकर मांग कर रहे थे कि जब तक 2 अन्य नामजद महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक वे शव नही उठाएंगे.
परिजनों का आरोप था कि मृतका के पति का उसकी ढाणी में ही 2 और लड़कियों से अवैध संबंध हैं, जिसके कारण इन तीनों ने मिलकर कायमा की हत्या कर शव को सुनसान घर में डाल दिया. हालांकि, मृतका के पति शोभारे खान ने गुरुवार को ही पत्नी की हत्या करना कबूल करते हुए पुलिस में सरेंडर कर दिया था, जहां पुलिस ने आरोपी शोभारे खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मृतका के परिजनों का आरोप था कि जब तक अन्य दो नाम दर्ज महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वे ना तो पोस्टमार्टम करवाएंगे और ना धरना उठाएंगे. जिसके बाद पुलिस द्वारा आखिरकार शनिवार को दोनों नाम दर्ज महिलाओं को डिटेन कर लिया गया. वहीं, परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को सहमत हुए. शवका पोस्टमार्टम करवा परिजनों अपने गांव के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोसन के प्यार में 'पागल' अधेड़, 4-5 साल चला अफेयर, फिर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!