trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12670095
Home >>Jaisalmer

Rajasthan Crime: भाभी की बहन के साथ बिताना चाहता था रातें, देवर ने बीवी को उतारा मौत के घाट

Rajasthan Crime: राजस्थान के जैसलमेर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की प्लानिंग में हत्यारे पति और उसकी प्रेमिका ने रची. साथ ही दोनों ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Shankar Dan|Updated: Mar 05, 2025, 04:00 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पुलिस थाना खुहड़ी क्षेत्र में कायमा नामक युवती की शादी के एक साल बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन और सिटी सीओ रूप सिंह इंदा, खुहड़ी SHO मीनाक्षी, कोतवाली SHO प्रेमदान रतनू, डीएसटी टीम प्रभारी भीमराव सिंह एवं खुहड़ी थाना टीम द्वारा मात्र 24 घंटे में मर्डर की गूंथी सुलझा दी है. प्रेम प्रसंग के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी ने दोनों प्रेम-प्रसंग के आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया. 

हत्यारे पति ने अपनी भाभी की बहन से प्रेम-प्रसंग के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार घटना को अंजाम दिया. हत्यारा पति अपनी पत्नी की हत्या कर मृतका पत्नी को चाचा के सुनसान मकान में ले जाकर दीवार के सहारे हाथ में मोबाइल देकर छोड़ कर आया. मृतका की मौत की सूचना आसपड़ोसियों को मिलते ही ग्रामीण वासी एकत्रित हुए मृतका के शरीर चोटों के निशान से संदेह हुआ. वही खुहड़ी थाना पुलिस को जानकारी दी. 

पुलिस की मौजूदगी में शव जिला अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया गया. अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर जांच शुरू की गई. वहीं, मृतका के परिजनों ने पुलिस थाना खुहड़ी को तीन के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करने की लिखित रिपोर्ट दी गई. 

पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हत्या प्रकरण की 24 घंटे में गूंथी सुलझाते हुए हत्यारे पति और प्रेमिका को दस्तयाब किया गया. हत्यारे पति ने पूरे घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और हत्या की प्लानिंग में हत्यारे पति की प्रेमिका के साथ प्रेम प्रसंग सामने आया.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमिका ने वारदात में संयोग करना और हत्यारे की पत्नी कायमा द्वारा पति की भाभी की बहन के प्रेम-प्रसंग में बीच में आने वाली को ठिकाने लगाने की बातों का संयोग किया. पुलिस टीम खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी द्वारा मामले में गहनता से पूछताछ कर हत्यारे पति और प्रेमिका को न्यायलय में पेश किया गया.

वहीं, न्यायलय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. पत्नी के हत्यारे पति का नाम सौभारे खान उर्फ सुहाबा खांन पुत्र इनाम खान उम्र 22 साल जाति मुसलमान निवासी बालाणियो की ढाणी धुरिया पीएस खुहडी जिला जैलसमेर सामने आया है. वहीं, हत्यारे पति की प्रेमिका का वारदात के संयोग करने वाली प्रेमिका का नाम कायमा पुत्री रहीम खान सामने आया है.  

Read More
{}{}