trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12635091
Home >>Jaisalmer

Rajasthan Crime: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से की हत्या, कटा कान, आरोपी गिरफ्तार

Jaisalmer Crime News: राजस्थान के जैसलमेर में हुए ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

Advertisement
Jaisalmer News Zee Rajasthan
Jaisalmer News Zee Rajasthan
Shankar Dan|Updated: Feb 06, 2025, 11:53 PM IST
Share

Rajasthan News: बीते 2 फरवरी की रात को जैसलमेर के बड़ोडा गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. इसके बाद युवक के शव को जैसलमेर जवाहिर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया था, जहां परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया और मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए. तीन दिन तक उनका धरना जारी रहा. परिजनों की मांग थी कि जब तक हत्या का खुलासा नहीं होता और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वे शव नहीं उठाएंगे, जिसके बाद मृतक के भाई द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया और पुलिस ने आखिरकार हत्या को अंजाम देने वाले युवक को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है.

दरअसल, जैसलमेर सदर पुलिस थाना में प्रार्थी जगमाल सिंह पुत्र हरलाल सिंह जाति राजपूत निवासी बड़ौडा गांव ने बीते 4 फरवरी को पेश हो रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई उम्मेदसिंह खेत में बनी ढाणी में रहता है और खेत के पास बने भूरा बाबा के मंदिर में 2 फरवरी की रात को अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी, जिसमें मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान भी है. वहीं, मृतक का कान भी काटा गया है. जगह-जगह खून भी बिखरा पड़ा है. वहीं, उसके भाई की मोटरसाइकिल व मोबाइल भी गायब है.

जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और प्रकरण की वारदात को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने पड़ताल के साथ ही सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सूचनाओं के माध्यम से हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी नखतु पुत्र हेमाराम जाति ओड उम्र 22 साल निवासी पोहड़ा पुलिस थाना सदर जैसलमेर को पूछताछ कर गिरफ्तार किया. वही इस प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की संकल्पना को सार्थक करने में लगी है. मृतक व आरोपी पूर्व में एक-दूसरे को नहीं जानते थे, जिसके कारण पुलिस को मामले का खुलासा करने में देरी हुई, लेकिन आखिरकार पुलिस ने सीसीटीवी में आए हत्या के आरोपी के फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर ही लिया है. वहीं उन्होंने बताया है कि प्रारंभिक अनुसंधान के दौरान यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. 

ये भी पढ़ें- दाल बाटी चूरमा बना रही थी पत्नी, पति ने हथौड़ा मार कर दी हत्या, बेटे ने बताई वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}