trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12417872
Home >>Jaisalmer

Jaisalmer News: भगवान चूंधी गणेश के 36वें मेले को तैयारियां जोरों पर, रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजेगा मंदिर परिसर

Jaisalmer News: जैसलमेर शहर से 12 किमी दूर स्थित चूंधी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 36वें मेले के रूप में कल शनिवार को मनाया जाएगा. इसके लिए मेला आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है. 

Advertisement
Jaisalmer News
Jaisalmer News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Sep 06, 2024, 03:58 PM IST
Share

Jaisalmer News: जैसलमेर शहर से 12 किमी दूर स्थित चूंधी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 36वें मेले के रूप में कल शनिवार को मनाया जाएगा. इसके लिए मेला आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है. चूंधी गणेश मंदिर मेला आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि चूंधी गणेश मंदिर लोगों की आस्था एवं श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. हर साल गणेश चतुर्थी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इस बार गणेश चतुर्थी मेले को आकर्षक रूप में मनाने के लिए मंदिर परिसर को सजाया गया है. 

श्रद्धालुओं के लिए हुई है निशुल्क बसों की व्यवस्था
उन्होंने आगे बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी शनिवार को मंदिर में 3 समय आरती होगी. वहीं, ग्वालदास मेहता ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश का विशेष बागा (वस्त्र) एवं पुष्प श्रृंगार किया जाएगा. गणेश चतुर्थी पर शनिवार सुबह 4 बजे शहर स्थित गांधी चौक गणेश मंदिर से पैदल यात्रियों का संघ रवाना होगा. इसके साथ ही शहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है. गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर में 3 समय आरती कराई जाएगी. 

सुबह 7.15 बजे होगी पहली आरती 
पहली आरती सुबह 7.15 बजे, दूसरी आरती दोपहर में 12 बजे और शाम को 7 बजे महारथी का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल बनाने के लिए कई स्टॉल व झूले आदि भी लगाए गए हैं. इस मंदिर में स्थित गणेश जी की प्रतिमा भी स्वयंभू मानी जाती है. चूंधी गणेश मंदिर में एक अनोखी परंपरा है. इस मंदिर में आने वाले भक्त मंदिर परिसर में बिखरे पत्थरों से अपना मनपसंद घर बनाते हैं. इसके बाद वे भगवान गणेश से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें भी ऐसा ही घर मिल जाए. मान्यता है कि भगवान गणेश भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं और वे जल्द ही अपना सपनों का घर पा लेते हैं.

ये भी पढ़ेंः Nagaur News: बस चालक के साथ देर रात्रि मारपीट कर रुपये छीनने का मामला हुआ दर्ज

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}