trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12638476
Home >>Jaisalmer

Rajasthan News: पाकिस्तान से बिना वीजा के जैसलमेर पहुंचा युवक, गांधी कॉलोनी में ऐसे पकड़ा गया

Rajasthan News: जैसलमेर पुलिस ने एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध वीजा के शहर में घूम रहा था. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने फर्जी आधार कार्ड, बैंक डायरी और अन्य भारतीय दस्तावेज तैयार कर लिए थे और लंबे समय से जैसलमेर में रह रहा था. 

Advertisement
Jaisalmer News Zee Rajasthan
Jaisalmer News Zee Rajasthan
Shankar Dan|Updated: Feb 08, 2025, 11:49 PM IST
Share

Rajasthan News: जैसलमेर शहर में बिना वैध वीजा के घूम रहे एक पाकिस्तानी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो फर्जी आधार कार्ड, बैंक डायरी सहित कई कागजात बनाकर जैसलमेर में रह रहा था. पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि एक पाकिस्तानी युवक गांधी कॉलोनी में रह रहा है, जो बिना वैध वीजा के भारत में अवैध रूप से निवास कर रहा है. जैसलमेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार किया. इस संदिग्ध की पहचान पाकिस्तान के रहिमयारखान जिले के विनय कपूर पुत्र लधाराम के रूप में की गई है, जो जाति भील का है. पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को युवक के पास पाकिस्तान का पहचान पत्र, पाकिस्तानी मुद्रा, भारतीय मुद्रा, भारतीय आधार कार्ड, बैंक डायरी, चेक बुक, और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

पूछताछ में यह सामने आया कि यह युवक डेढ़ महीने से जैसलमेर में रह रहा था, ये एक यूटूबर है जो सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता रहता है और इससे पहले वह गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रामपार्क कॉलोनी में भी रह चुका था. उसकी जांच से पता चला कि उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे. आगे की जांच से यह भी पता चला है कि इस संदिग्ध युवक का सम्पर्क उत्तर प्रदेश के सचिन चौधरी से हुआ था, जिसने उसे भारत में पनाह दी थी. इस मामले में सचिन चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. विभिन्न केन्द्रीय, राज्य सुरक्षा एवं गुप्तचर एजेंसियों और जैसलमेर पुलिस अब इस मामले में विस्तार से पड़ताल कर रही है. ये युवक वर्ष 2019 में वेध तरीक़े से भारत आ चुका है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस सम्बंध में प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस अब युवक से इस मामले में पड़ताल कर रही है. वही इसकी भूमिका की जांच की जा रही है, और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस संदिग्ध युवक का भारत में अन्य अपराधों से भी कोई संबंध है.

पाकिस्तानी युवक को जब डिटेन किया गया, तो उसके पास से पुलिस को पाकिस्तान का पहचान पत्र, पाकिस्तानी मुद्रा और भारतीय मुद्रा पाए गए. वहीं उसके पास भारतीय आधार कार्ड, बैंक डायरियां और चेकबुक, मोबाइल भी बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि यह युवक कुछ समय से जैसलमेर में रह रहा था, इससे पहले वो ब्लॉक बी-231 रामपार्कलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में निवास कर रहा था. जहां का पता इस युवक द्वारा बनाए गए आधार कार्ड में भी बताया गया है. वहीं बिना वैध वीजा के अवैध रूप से यहां आने की बात सामने आई है.

पुलिस की पूछताछ से बिना वैध वीजा के अवैध रूप से जैसलमेर आने और फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. विनय को उत्तर प्रदेश के युवक सचिन चौधरी ने पहले पनाह दी थी. सचिन चौधरी के इन्वॉलमेंट को लेकर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- रास्ते से नाबालिग को उठाकर ले गए 3 बदमाश, फिर 4 दिन तक की हैवानियत, मना नहीं भरा तो 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}