Jalore News: राजस्थान के जालौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भांजे ने अपने ही मामा को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भांजा मौके से फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यह है पूरा मामला...
राजस्थान के जालौर जिले के मालवाड़ा इलाके से दिल दहला देने वाला घटना सामने आई, जहां मामा को उसके ही भांजे ने मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नरपत कुमार उर्फ नपीया 16 मार्च को आरोपी कोड़ी निवासी नरपत अपने ननिहाल मालवाड़ा आया हुआ था. इसी दौरान शराब के नशे में नरपत ने अपने मामा के साथ मारपीट कर दी.
स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक नरपत ने अपने मामा को इस कदर पीटा कि वो मौके पर ही बेहोश हो गया. जानकारों ने बेहोश मामा को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक जांच के ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामा की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी भांजा नरपत कुमार उर्फ नपीया ने शराब के नशे में अपने मामा के साथ मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान को मिलेगी नई पर्यटन नीति, फिल्म पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा