Jalore News: सांचौर के अरणाय गांव में फसल नुकसान के सर्वे को लेकर किसानों और रिलायंस बीमा कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. तेज हवा से फसलों के नुकसान की शिकायत पर रिलायंस बीमा कंपनी के कर्मचारी व उनकी टीम सर्वे के लिए गांव पहुंची.
संयुक्त किसान मोर्चा की अरणाय ग्राम इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान और सचिव राजूराम कुराडा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने किसानों को सर्वे रिपोर्ट की प्रति देने से इनकार कर दिया. कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें उच्च अधिकारियों के निर्देश मिले हैं.
जबकि सर्वे प्रपत्र में स्पष्ट रूप से काश्तकार को एक प्रति देने का प्रावधान है. कर्मचारियों के इस रवैये से नाराज किसानों ने टीम का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध बढ़ता देख कंपनी कर्मचारियों ने किसानों को सर्वे रिपोर्ट की प्रति सौंपी, जिसके बाद किसान शांत हुए.
संयुक्त किसान मोर्चा के जिला मंत्री मकाराम चौधरी ने आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारी अधूरी जानकारी भरकर किसानों से हस्ताक्षर करवा लेते हैं. उन्होंने कहा कि फसल खराबे का प्रतिशत भी नहीं भरा जाता है, जिससे किसान बीमा क्लेम से वंचित रह जाते हैं इस मामले में आक्रोशित किसानों ने कंपनी के कर्मचारियों का घेराव कर नारेबाजी की. संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने चेतावनी दी कि अगर किसानों के साथ धोखाधड़ी बंद नहीं हुई तो कंपनी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.