Jalore News: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का सायला दौरा, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
Jalore News: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव जिले के सायला दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली व शाम को वीराना में रात्री चौपाल में भाग लिया.
Jalore News: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव जिले के सायला दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली व शाम को वीराना में रात्री चौपाल में भाग लिया. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रगतिरत कार्यों में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही अधिकारियों को जवाबदेही होकर संवेदशीलता के साथ जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सायला तहसील का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन बाद शाम को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सायला उपखण्ड की वीराणा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया.
रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव ने ग्रामीणों द्वारा विद्युत, पानी, सड़क, ग्राम की नालियों व वार्डों में सफाई करवाने सहित प्रस्तुत किए गए विभिन्न परिवादों की सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण किया गया.
उन्होंने किसानों द्वारा विद्युत वॉल्टेज कम आने की समस्या से अवगत करवाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों समस्या समाधान के निर्देशित किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.