Rajasthan News: जालोर के भीनमाल क्षेत्र के भागल भीम गांव में प्रेम विवाह करने पर एक दंपती और उनके परिवार को समाज के पंचों ने बहिष्कृत कर दिया है. पीड़िता पिंका कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि उनके परिवार को समाज से बाहर करने के साथ-साथ उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है और सामाजिक आयोजनों में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है.
पिंका कुमारी ने श्रवण कुमार से 20 दिसंबर 2024 को आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था, लेकिन यह विवाह समाज के पंचों को स्वीकार नहीं हुआ और उन्होंने पंचायत बुलाकर दंपती के खिलाफ फरमान जारी कर दिया. पंचों ने न केवल पिंका कुमारी और उसके पति को बल्कि उनके परिवार और नासोली (पादरा) के परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को भी बहिष्कृत कर दिया. पंचों ने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी व्यक्ति उनके परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा और यदि कोई ऐसा करता है तो उसे भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि समाज में पुनः शामिल होने के लिए उन पर 12 लाख रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है. यदि वे यह रकम नहीं देते हैं, तो उन्हें जीवन भर समाज से बाहर रखने की धमकी दी जा रही है. इस सामाजिक बहिष्कार के कारण पिंका कुमारी और उनका परिवार मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक अलगाव का सामना कर रहे हैं. वे सामाजिक कार्यक्रमों, शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में शामिल होने से वंचित किए जा रहे हैं, जिससे उनका जीवन कठिन हो गया है.
पिंका कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए पंचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने यह भी अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार को इस सामाजिक प्रताड़ना से मुक्त कर समाज में सामान्य जीवन जीने का अधिकार दिया जाए. मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और आगे की कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.
रिपोर्टर- हीरालाल भाटी
ये भी पढ़ें- पहले 2 माह की गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर चाची... जानकर कांप जाएगी रूह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!