trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12621084
Home >>Jalore

Jalore News: 240 मिर्च की बोरियों में छिपा मिला 1 करोड़ 23 लाख रुपये का गांजा, आरोपी फरार

Jalore News: जालोर जिले में ट्रक में मिर्च की बोरियों के बीच गांजा छुपाकर तस्करी की जा रही थी. कार्रवाई की भनक लगते ही सरहद नरता में आरोपी, ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Dungar Singh|Updated: Jan 28, 2025, 07:22 PM IST
Share

Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले में तस्कर आए दिन तस्करी के नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं लेकिन पुलिस की सजगता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर जाता है. ऐसा ही मामला जालोर के भीनमाल क्षेत्र में देखने को मिला है. 

बता दें कि भीनमाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल 39 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 23 लाख रुपये बताई रही है. बता दें कि ट्रक में मिर्च की बोरियों के बीच गांजा छुपाकर तस्करी की जा रही थी लेकिन पुलिस की सजगता से तस्कर के यह प्लान कामयाब नहीं हो सका. 

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान रामसीन पुलिस को एक ट्रक संदिग्ध लगने पर पीछा किया और भीनमाल पुलिस को सूचना दी, जिस पर भीनमाल पुलिस ने एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया. लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही सरहद नरता में आरोपी, ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. 

पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान 240 मिर्च की भरी बोरियों के बीच से छुपा कर रखें 104 पैकेट में दो क्विंटल 39 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर ट्रक को जब्त किया गया. एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध ट्रक जो गुंटूर (आंध्रप्रदेश) से मंडोर (जोधपुर) मंडी जा रहा था. उसका पीछा कर तलाशी के दौरान 2 क्विंटल 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.  मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी लाभूराम पुत्र करनाराम माली निवासी को नामजद कर आरोपी की तलाश जारी है.

Read More
{}{}