trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12573721
Home >>Jalore

Jalore News: दिशा समिति की बैठक में भड़के सांसद लुम्बाराम, नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्य में देरी कही ये बात

Jalore News: जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने अफसरों से कहा- चाहे कितने बड़े से बड़े प्रधानमंत्री का फोन आ जाए, आपको नहीं सुनना है.

Advertisement
Jalore News: दिशा समिति की बैठक में भड़के सांसद लुम्बाराम, नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्य में देरी कही ये बात
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 25, 2024, 11:12 AM IST
Share
Jalore News: जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा समिति की बैठक सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला प्रमुख राजेश गोयल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी मौजूद रहे. बैठक में सांसद ने अधिकारियों से विभागवार समीक्षा की.
 

इस दौरान नर्मदा का पानी लोगों को समय पर नहीं मिलना. नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्य में देरी पर सांसद भड़क गए और अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि लापरवाह ठेकेदारों पर कार्यवाही करो और उन्हें ब्लैकलिस्ट करो ताकि दूसरे ठेकेदारों की भी आंखे खुल सके. दिशा बैठक में सांसद बोले, ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं हुई तो में समझूंगा अधिकारी और ठेकेदार मिले हुए हैं.
 

इस पर उपस्थित अधिकारी ने कहा कि बड़े ठेकेदार है, जिनके लिए ऊपर से कॉल आ जाता है. इस पर सांसद ने कहा कि कोई कितना ही बड़ा ठेकेदार हो या भले ही कोई लाड साहब ही क्यों न हो... आपको किसी की नहीं सुनना है, आप ठेकेदारों को नोटिस दो और कोई कॉल आता है तो मुझसे बात कराओ.

 
मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूँ, लेकिन क्षेत्र के लोगों को पानी मिलना चाहिए. ऐसी लापरवाही की वजह से योजनाएं धरातल पर उतर नहीं पाती है, स्कीमें लागू नहीं हो पाती है. अधिकारियों की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पाता है क्योंकि आप कार्यवाही नहीं करते हो.
 
इस पर उपस्थित अधिकारी बोले कि लगातार मोनिटरिंग की जा रही तो सांसद बोले कि मोनिटरिंग से कुछ नहीं होगा. ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ेगी पैसे कम करने पड़ेंगे. इस बीच मे जिला कलेक्टर प्रदीप गावंडे ने कहा की जो भुगतान करना है उसमें कटौती करके भुगतान करेंगे.
 
वहीं बिजली, सड़क, समेत कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई. इस दौरान एसपी ज्ञानचंद्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित समेत कई जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे.
Read More
{}{}