Jalore News : राजस्थान के जालोर के सांचौर में किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वन पर महापड़ाव में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. मोर्चा के जिलाध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि निजी कंपनी की मनमानी को लेकर किसान नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान रबी 2023 का बकाया बीमा,आदान-अनुदान की बकाया राशि, ई-मित्र सेवा केंद्रों पर की गई पॉलिसियों को अप्रूवल करना, सांचौर जिले को बहाल करना सहित कई समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया.
जिलामंत्री मकाराम चौधरी ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी सरकार की ढीलाई के कारण निस्तारण नहीं हो पा रहा है. उपाध्यक्ष बाबूलाल जाट ने कहा कि अन कमांड क्षेत्रों के किसान लंबे समय से कमांड से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले 8-9 सालों से धरने पर बैठे हैं.
किसानों ने कहा कि सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. विरद सिंह चौहान ने मांग पत्र को पढ़कर सुनाया. जिसमें नर्मदा नहर के सिस्टम को सही करना, पटवारियों और ग्राम सेवकों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए आदेशित करना, बिजली बिलों में गड़बड़ियों को सही कर किसानों को राहत पहुंचाने जैसी मांगें शामिल हैं.
वहीं राणाराम चौरा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नर्मदा नहर की पाइपलाइन को तोड़ दिया गया है. इस दौरान दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे किसानों के आंदोलन को तानाशाही पूर्वक गिरफ्तार करने पर निंदा की. अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष रिडमल सिंह गुदाऊं ने रिलायंस कंपनी की मनमानी को लेकर आक्रोश प्रकट किया.
किसान कल्याण सिंह बावरला ने कृषि मंडी से संबंधित समस्याओं को उठाया और सुधारने की मांग की. बालेरा वितरिका अध्यक्ष केसर सिंह सरवाना ने नर्मदा नहर की समस्याओं को हल करने की मांग की. इस दौरान कई वक्ताओं ने संबोधित किया. उसके बाद बिजरोल सरपंच राणाराम सियाग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली में किसान हाथों में तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी पूरे बाजार में रैली के रूप में रवाना हुए. एडीएम कार्यालय पहुंचकर कंपनी का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए एडीएम दौलतराम चौधरी को ज्ञापन दिया. एडीएम ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के तुरंत कार्रवाई करने का पूरा भरोसा दिलाया. इस अवसर पर सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा, बागोड़ा सहित क्षेत्र के भारी तादाद में किसान मौजूद रहे.
जिला रिपोर्टर --हीराराल