trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12660755
Home >>Jalore

Jalore News: सांचौर नगर परिषद की JCB ने 6 जिंदा पिल्लों को 7 फीट गड्ढे में दफनाया, 22 घंटे बाद...

Sanchore News: राजस्थान के सांचौर नगर परिषद की लापरवाही के चलते 6 जिंदा पिल्लों को 7 फीट गड्ढे में दफना दिया गया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद 22 घंटे बाद गड्ढा खोदकर निकाला, तो पिल्ले जिंदा निकले.

Advertisement
Sanchore News
Sanchore News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 25, 2025, 08:54 PM IST
Share

Rajasthan news: सांचौर नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नगर परिषद के जेसीबी ड्राइवर ने मृत पशुओं को दफनाते समय कुत्ते के 6 पिल्लों को गड्ढे में जिंदा दबा दिया. अपने बच्चों की तलाश में उनकी मां गड्ढे के पास खड़ी रही. आखिरकार जीव प्रेमियों की शिकायत के बाद घटना के 22 घंटे बाद बच्चों को जिंदा बाहर निकाला गया.

स्थानीय व्यक्ति व निजी स्कूल संचालक सुखराम खोखर ने बताया कि मेरे स्कूल के सामने अंबेडकर छात्रावास के पास कुत्ते ने 12 दिन पहले 6 बच्चों को जन्म दिया था. छात्रावास के पास एक गड्ढा था, जिसमें ये बच्चे रहते थे. सरकारी जमीन होने के कारण सोमवार शाम को करीब 5 बजे नगर परिषद के कर्मचारी जेसीबी लेकर दो मृत गाय और एक बकरी को दफनाने यहां आए थे. जेसीबी ड्राइवर ने इन मृत पशुओं को कुत्ते के बच्चों वाले गड्ढे में डाल दिया. इस दौरान कुत्ते के बच्चे भी गड्ढे के अंदर थे. ड्राइवर ने बिना बच्चों को बाहर निकाले गड्ढे में मिट्टी भर दी. मैं रोजाना कुत्ते के बच्चों को दूध पिलाता था. मंगलवार को कुत्ते के बच्चे दिखाई नहीं दिए. साथ ही गड्ढे भी भरा हुआ था. कुत्ते के बच्चों की मां भी आसपास ही घूम रही थी. आस पास ढूंढा तो वे नहीं मिले. मुझे अंदेशा हुआ कि कहीं गड्ढे भरते समय कुत्ते के बच्चों को अंदर ही तो नहीं दबा दिया गया है.

सुखराम ने बताया कि मैंने नगर परिषद के चेयरमैन नरेश सेठ और आयुक्त त्रिकम दान चारण को फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर मैंने वार्ड पार्षद अमित को फोन किया. पार्षद ने मामला सुनने के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों को फोन कर जेसीबी बुलाई. जेसीबी ड्राइवर ने मृत पशुओं को गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन गड्ढे में कुत्ते के बच्चे नहीं मिले. फिर मैंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. मैंने अपने कुछ वकील मित्रों को भी बताया. बार एसोसिएशन के वकीलों ने मौके पर पहुंचकर एएसपी कांबले शरण गोपीनाथ और तहसीलदार कर्मवीर सिंह को बुलाया.

दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को वापस चालू करवाया. इसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने हाथ से खुदाई कर बच्चों को जीवित बाहर निकाला. स्थानीय लोग और जीव प्रेमी इस घटना से नाराज हैं. वे जेसीबी ड्राइवर और नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं,

रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें-'ना उन्हें पता है, ना हमें मालूम...' सदन में विपक्ष के हंगामे पर बोले दुष्यंत गौतम 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}