Jalore tanker blast: राजस्थान के जालौर जिले में आहोर रोड पर गोदन गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े खाली टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. टैंकर पर वेल्डिंग का काम कर रहा युवक ब्लास्ट होने से घायल हो गया. जिसका आहोर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: छोटे भाई को परीक्षा दिलाने गया था युवक, रास्ते में तोड़ा दम
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया कि जालोर-आहोर रोड पर स्थित गोदन गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर नरसाणा निवासी जगदीश कुमार पुत्र मोहनलाल टैंकर पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आवाज के साथ ही काम कर रहा युवक जगदीश कुमार टैंकर से कूद गया.
इस दौरान तार के टच होने से उसे कंरट लगा, जिससे उसके हाथ व पैर जल गए. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास से जा रहे वाहन चालक व पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कार्मिक दौड़कर पहुंचे और युवक को एंबुलेंस की सहायता से जालोर के बाबा रामदेव अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थित में आगे रेफर कर दिया, जिसका अब आहोर के कृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायल के चचेरे भाई जबराराम ने बताया कि उसका भाई जगदीश टैंकर के ऊपर बैठ कर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक कोई शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे उसके भाई को कंरट लगने से उसके हाथ व पैर जल गए, जिसका आहोर के कृष्ण हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
पेट्रोल पंप के मालिक अमृतलाल जैन ने बताया कि कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है. जगदीश पेट्रोल पंप के बाहर आगे पेट्रोल पंप के टैंकर पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान वेल्डिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट से झटका लगा. जिससे वह घायल होकर टैंकर से नीचे गिर गया. जिसमें वह घायल हो गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!