trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12659083
Home >>Jalore

Kirodi Lal Meena: विधानसभा में स्वास्थ्य का हवाला देकर नहीं पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल

Kirodi Lal Meena Viral Video: राजस्थान राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है. ऐसे में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सदन में अनुपस्थित हैं. अब ऐसे में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.    

Advertisement
Kirodi Lal Meena Viral Video
Kirodi Lal Meena Viral Video
Aman Singh |Updated: Feb 24, 2025, 04:53 PM IST
Share

Kirodi Lal Meena Viral Video: राजस्थान के भजनलाल सरकार में मंत्री किरोणी लाल मीणा चल रहे विधानसभा सत्र में अनुपस्थित हैं. वर्तमान समय में राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है. ऐसे में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सदन में अनुपस्थित हैं. 

यह भी पढ़ें- Assembly Controversy: इंदिरा गांधी को लेकर बयान पर हंगामा जारी, विधानसभा घेराव...

सत्र शुरू होने से पहले ही किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष से लिखित में स्वास्थ्य ठीक ना होने का हवाला देते हुए अवकाश मांगा था. स्वास्थ्य के मामले में सदन ने किरोड़ी लाल को अवकाश दे दिया. लेकिन अब कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वैसे तो किरोड़ी लाल मीणा अपने अलग ही अंदाज के लिए लोगों के बीच जाने जाते हैं. अगर सीधे शब्दों में कहें तो मंत्री के लिए कम लोगों के बीच मस्तमौला अंदाज के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. किरोड़ी लाल के इन्हीं आदतों के चलते युवाओं के बीच में उनकी एक बाबा जैसी पहचान है. उन्हें अक्सर लोगों के हक के लिए अपनी सरकार से लड़ते हुए देखा जा सकता है. 

लेकिन इसके अलावा उनका एक मस्तमौला और अनोखा अंदाज भी है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होकर उनके चाहने वालों तक पहुंचता रहता है. ठीक इसी तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है, जिसमें किरोड़ी लाल मीणा गाने पर महिलाओं के बीच मस्त होकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. किरोड़ी लाल का ये अनोखा अंदाज रविवार को जालोर जिले में देखने को मिला. 

जहां वो रानीवाड़ा में 'मीणा स्नेह मिलन समारोह' में सम्मिलित हुए. किरोड़ी बाबा का लोगों ने समारोह में माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद जैसे ही समारोह में लोकगीत बजना शुरू हुआ, तो किरोड़ी लाल खुद को रोक नहीं पाए और पीली लुगड़ी पहनी महिलाओं के बीच अपने गले में पहना गमछा उठाकर घुमाते हुए नाचने लगे. 

किरोड़ी लाल के इस अंदाज को देखकर बाबा का यह अनोखा अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग उनके मुरीद हो गए. वे सभी भी उनके साथ नाचने लगे. सभी ने बताया कि उनके अंदर संस्कृति, एकता और उत्साह का एक अनोखा संगम है. वहीं इसी कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर फोन टैपिंग की बात कही. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरी जासूसी की जा रही है. CID ​​मेरे पीछे लगी हुई है. वहीं अब किरोड़ी का ये वीडियो सियासी गलियों में भी चर्चा का विषय बन गया.

Read More
{}{}